Read in English

उद्देश्य को याद रखना उतना ही ज़रूरी है जितना कि उस कार्य को करना। बैठक उस उद्देश्य को याद कराने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसी कारण नियमित आधार पर गोष्ठी किसी कार्य को संपूर्ण करने के लिये आवश्यक है। मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र भी इसी कारण वार्षिक शिक्षक गोष्ठी आयोजित करता है जिससे शिक्षक साथ मिलकर केंद्र संचालन मे आने वाली चुनौतियों पर चर्चा कर उनका समाधान ढूंढ सके और हमारे समाज के जरूरतमन्द बच्चों को सम्पूर्ण एवं मूल्यधारित शिक्षा का दान दे सके। इसी प्रकार की वार्षिक शिक्षक गोष्ठी पीतमपुरा दिल्ली में 9 अप्रैल 2019 को आयोजित की गई, जिसमे दिल्ली-एनसीआर व अंबाला शाखाओं के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Annual teachers meeting organized by Manthan at Pitampura, Delhi

साध्वी अनीशा भारती जी ने गोष्ठी को रैपिड फायर activity के माध्यम से प्रारम्भ किया I उसके बाद नेहा गुप्ता ने USP (Upgrading Support Plan) और Assessment tool के विषय मे चर्चा की। साध्वी दीपा भारती जी ने प्रशंसा सत्र और Annual Planner की चर्चा की। तदुपरांत सभी Mediators ने केंद्र से सम्बंधित अपने अनुभवों को सबके साथ साँझा किया I जयंती जी ने बच्चों के विचारों को शिक्षक केसे समझ सकता है, इस विषय पर कार्यशाला ली । अंत मे पुरस्कार वितरण किया गया जिसका सभी को इन्तजार था। पुरस्कार किसी का मनोबल बढ़ाने में बहुत योगदान देता है। शकूरपुर केंद्र की शिक्षिका एकता को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ केन्द्र का पुरस्कार विकासपुरी, दिल्ली केंद्र को दिया गया। मोनिका चेतल जी को सर्वश्रेष्ठ coordinator का पुरस्कार गुरुग्राम केंद्र के लिए मिला। रिठाला केंद्र को प्रतिकूल हालातो में भी बच्चों में सुधार के लिए विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। सम्मोहिक भोज के साथ इस बैठक का समापन किया गया।

Annual teachers meeting organized by Manthan at Pitampura, Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox