Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के बंदी सुधार एवं पुनर्वास कार्यक्रम – अंतरक्रांति को JD Institute of Fashion Technology }kjk Humanitarian Award for Excellence in Social Work से सम्मानित किया गया। JD Institute ने समाज में कार्यरत उद्यमी, अभिकल्पकर, समाजसेवी लोगों को उनके प्रभावशाली कार्य व समाज कल्याण के लिए विलक्षण कार्यप्रणाली विकसित करने के लिए सम्मानित किया।

संस्थान को यह अवार्ड कैदियों की मनोवृति में परिवर्तन लाकर उन्हे समाज की मुख्यधारा में ज़िम्मेवार नागरिक की तरह जोड़ने के दिया गया। संस्थान द्वारा देश में विभिन्न जेलों में बंदी सुधार एवं पुनर्वास के लिए जा रहे कार्यों को सराहा गया। अंतरक्रांति के रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहट बंदियों द्वारा बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों की भी उनके डिज़ाइन, गुणवत्ता और उसके सामाजिक ध्येय के लिए प्रसंशा की गयी। अवार्ड JD Institute की कार्यकारी निदेशक रूपल दलाल द्वारा दिया गया था तथा संस्थान की ओर से यह सम्मान साध्वी जया भारती ने स्वीकार किया।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox