Read in English

बच्चों के जीवन की कोई भी समस्या इनकी शिक्षा में किसी प्रकार की भी बाधा न बन पाए इसके लिए मंथन उनकी मूलभूत आवश्यकताओं जैसे पोषण, कपड़े, पुस्तकें, स्टेशनरी सामान, इत्यादि का भी ध्यान रखता हैI और मंथन के इस कार्य में समाज के कई लोग प्रायोजक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैंI इसी श्रृंखला में मंथन ने 19 नवम्बर 2019 और 27 नवम्बर 2019 को अपनी पंजाब स्थित न्यू किचलू नगर शाखा में अजय कुमार गर्ग और अनु गुप्ता जी ने बच्चों को बैग वितरित कर और बलबीर गुप्ता जी (श्री दुर्गा सेवा संघ के प्राध्यापक) ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर मानवता की मिसाल पेश कीI

Bags and sweaters distributed to the students at Manthan, New Kitchlu Nagar centre by the sponsors

इस दौरान मंथन प्रतिनिधि के रूप में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान  के प्रचारक शिष्य स्वामी गुरुकिरपानन्द  जी, स्वामी प्रकाशानंद जी और साध्वी रजनी भारती जी उपस्थित थे। स्वामी जी ने मंथन प्रकल्प के लक्ष्य को विस्तारपूर्वक साँझा करते हुए अतिथियों को मंथन द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों को छात्रों द्वारा की जाने वाली विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने प्रायोजकों के साथ छात्रों की शैक्षणिक रिपोर्ट भी साँझा की। अतिथियों ने मंथन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और इस पहल का हिस्सा बनने के लिए आभार और प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चों के चेहरे की ख़ुशी और उनके कार्यों के प्रति उत्सुकता को देख अतिथि अभिभूत हो उठे। उन्होंने छात्रों को मिठाई और फल भी वितरित किए। उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। छात्र इस दौरान काफी उत्साहित थे और उन्होंने मेहमानों के लिए कविताओं का मधुर गायन भी किया।

Bags and sweaters distributed to the students at Manthan, New Kitchlu Nagar centre by the sponsors

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox