Read in English

मुक्तसर, पंजाब: जुलाई के महीने में, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की मुक्तसर शाखा  ने सरव हितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल एवं ग्लाडिओलस स्कूल में‘ SAY NO’ WORKSHOPS के तहत बच्चो को नशे के प्रयोग को “न कैसे कहे” विषय पर जागरूक किया । 

‘Say No’ Workshops की जानकारी:

Bodh, DJJS reaches schools of Muktsar to educate students for taking an informed decision against drug abuse | Unmoolan Campaign, Punjab

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान अपने प्रकल्प बोध नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नशे से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करता है । इन कार्यशालाओं के जरिये योजनाबद्ध रूप मे युवा (छात्र), शिक्षक और स्कूल के अन्य कर्मचारी पर काम किया जाता है ।

इन कार्यशालाओं की शुरुवात कुछ activities के द्वारा की जाती है जिसके पश्चात नशे से जुड़े अनेकों मिथको व वास्तविकता पर एक रुचिकर प्रश्नोत्तरी की जाती है | इस प्रशोनत्तरी मे ज़्यादातर शुरवाती नशों पर ज़ोर दिया जाता है जैसे की सिगरेट, शराब, पान, खैनी आदि।

Bodh, DJJS reaches schools of Muktsar to educate students for taking an informed decision against drug abuse | Unmoolan Campaign, Punjab

इसके साथ ही सवैधानिक दवाओं के उचित और नियंत्रित उपयोग के बारे में भी छात्रो को बताया जाता है | दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक और सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थो के नुकसान पर गहन और विस्तृत रूप से प्रकाश डालते है की कैसे नशा सीधे मस्तिष्क के तंत्र पर प्रहार करता है और इस प्रक्रिया को  “व्यसन जीवन चक्र ग्राफ” के द्वारा समझाया जाता है । यह ग्राफ एक अच्छी तरह से विकसित मॉड्यूल है जो विभिन्न संगठनों की मदद से तैयार किया गया है ।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के वॉलंटियर द्वारा विभिन्न विषयों जैसे रंगमंच, प्रदर्शन, वीडियो स्क्रीनिंग, शिक्षाप्रद और इंटरैक्टिव गेम, क्विज़ आदि की सहायता से नशे की समस्या और इसके आसपास के विभिन्न जटिल और विरोधाभासी स्थितियों पर भी चर्चा की जाती है। अंत में सभी प्रतिभागी कभी नशा न लेने का संकल्प धारण करते है   |


फेस्बुक पर देखे : www.facebook.com/djjsrehab
 मेल करें : [email protected] , वैबसाइट देखे : www.djjs.org/bodh

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox