Read in English

संरक्षण व बोध कार्यक्रम के संयुक्त प्रयास- जागो ने दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के विभिन्न इलाकों में Drug-free eco-friendly Diwali मनाने हेतु जगाया| दिल्ली की कड़कड़डूमा शाखा ने अम्बेडकर Institute of Technology, लक्ष्मी नगर में Educative session आयोजित किया| इस सत्र में तकरीबन 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुए| Skit, dance ballet व रोचक गतिविधियों ने दिवाली को नए विशेष अंदाज़ में पटाखों के बिना मनाने के लिए प्रेरित किया| 16 अक्टूबर को पंजाब की कोटकपुर शाखा ने प्राचीन हनुमान मंदिर, अन्नद्याना गेट, गौशाला, फरीदकोट में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया| eco-friendly दिवाली क्यूँ और कैसे मनाएं- इस बात को बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया| Ex-MC श्री नरिंदर बंसल जी, MC श्री संजीव धुरिया जी व MC मुक्तसर के Chairman श्री हरपाल सिंह बेदी जी इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे| लगभग 400 लोगों ने इस आयोजन में भाग लेकर पर्यावरण को संरक्षित करती व नशे से आज़ाद दिवाली मनाने का शुभ संदेश पाया| 16 अक्टूबर को जालंधर शाखा द्वारा बिधीपुर में भी 200 युवाओं को इस जागो मुहीम का हिस्सा बनाया गया| ऐसा ही एक कार्यक्रम पंजाब की मुक्तसर शाखा की तरफ से बस स्टैंड के नज़दीक, गली नंबर 3, विशाल नगर में भी 16 अक्टूबर को किया गया| इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की पहल की| इसी दिन दिल्ली की कड़कड़डूमा शाखा द्वारा CBD Ground, शाहदरा में 750 लोगों को जागरूक किया गया| 19 अक्टूबर को राजस्थान की हनुमानगढ़ शाखा ने हनुमानगढ़ जंक्शन, आश्रम परिसर भटनेर किला, हनुमानगढ़ टाउन में कार्यक्रम आयोजित कर इस दिवाली पर्यायवरण के संरक्षण का संदेश दिया|

'Celebrate Drug- Free, Eco-Friendly Diwali' a message propagated at various states in India by Divya Jyoti Jagrati Sansthan on Diwali 2017

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox