Read in English

मंथन के किचलू नगर, सम्पूर्ण विकास केंद्र में 19 दिसम्बर को DPS लुधियाना के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया| यह DPS विद्यार्थियों के ‘Educating the street children’ प्रोजेक्ट का हिस्सा था| इस दौरान विद्यार्थियों ने आपस में बहुत कुछ सीखा और सिखाया| सबसे पहले साध्वी रजनी भारती जी और साध्वी वीरेशा भारती जी ने अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों को मंथन कार्यक्रम के विषय में बताया| इसके बाद 80 छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापकों के साथ manthanites से मुलाकात की और उन्हें कठपुतली बनाना सिखाया| फिर सबने मिलकर Outdoor-indoor games खेले| सभी खेलों के विजेताओं को इनाम भी दिए गए| DPS के छात्रों और अध्यापिकाओं ने मंथन के कार्यों की सराहना करते हुए इसे एक यादगार अनुभव बताया| पंजाब के सम्पूर्ण विकास केंद्र, सिखवाल के विद्यार्थियों को लुधियाना शाखा द्वारा 23 दिसम्बर को गोविन्द गौधाम ले जाया गया| अपने शिक्षकों के साथ घूमते हुए उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी बातें जानी| साध्वी रजनी भारती जी ने उन्हें भगवान कृष्ण व गौ माँ से सम्बंधित अनेकों घटनाएँ सुनाई| इसके बाद वे सभी एक मुस्कान नामक स्कूल में गए जहाँ बच्चों ने एक-दूसरे से कई चीजें सीखीं| गुरुग्राम शाखा ने अपने शीतला कॉलोनी, सम्पूर्ण विकास केंद्र में Dental Check-up Camp  आयोजित किया| डॉ. प्रदीप ने सभी बच्चों की जांच करने के साथ-साथ दांतों को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए| बच्चों से बात-चीत करते हुए उन्होंने दांतों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया| इस प्रकार 58 विद्यार्थियों ने दाँतों से सम्बंधित अपनी तकलीफों से निजात पाई| साथ ही दांतों की बीमारियों से बचाव के उपायों को भी अपनाया|

Delhi Public School (DPS) Ludhiana, Punjab visit Manthan SVK, New Kitchlu Nagar, Ludhiana

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox