Read in English

बोध के अंतर्गत दिल्ली व NCR  के कई इलाकों में नशे के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करते हुए पार्कों में जागरूकता फैलाई गई| park-awareness program के तहत कड़कड़डूमा शाखा ने पूर्वी दिल्ली के दो पार्कों में सुबह-सुबह आने वाले लोगों तक नशा-मुक्त समाज के सन्देश को पहुँचाया| 10 अगस्त को स्वर्ण जयंती पार्क, कड़कड़डूमा में बोध कार्यकर्ताओं ने प्रभावशाली ढंग से लोगों को जागरूक किया| pamphlets, slogans आदि के द्वारा नशे से बचने के प्रति पुरज़ोर संदेश देते हुए बातचीत भी की गयी| बोध कार्यकर्ताओं से बेझिझक बात-चीत करते हुए लोगों ने कई सवाल पूछे, जिनका बखूबी जवाब दिया गया| शास्त्रों व विज्ञान के आधार पर समझाए गए तथ्यों व बातों से बुद्धिजीवी भी ख़ासा प्रभावित हुए| इस दौरान नशे के प्रकार, उनसे बचने के तरीकों और नशा-मुक्ति आदि से जुड़ी बहुत सी बातों के बारे में लोगों ने जानकारी पाई| 11 अगस्त को मधुबन पार्क, गणेश नगर, लक्ष्मी नगर में भी ऐसी ही एक कार्यशाला की गई| बोध कार्यकर्ताओं ने skit  के माध्यम से नशे की तरफ धकेलते कारणों से रु-ब-रु करवाया| skit में दर्शाया गया की कैसे दोस्तों के दबाव के आगे झुककर या फिर तनाव व अवसाद से बचने के लिए नशा आसान उपाय लगता है| लेकिन ये आसानी कब जीवन को मुश्किलों से भर देती है, इंसान खुद भी ये जान नहीं पाता| नशे की बर्बादी के भँवर में फँसकर सिर्फ इंसान ही नहीं, उसका घर, समाज और आख़िरकार देश भी बर्बादी के कगार पर खड़ा हो जाता है| मन को छूता व आम जीवन की घटनाओं को दर्शाता यह नाटक बच्चों व बड़ों सभी पर अहम असर डालता दिखा| 12 अगस्त को कड़कड़डूमा शाखा ने आश्रम परिसर में ही एक youth workshop  का आयोजन किया| इस युवा कार्यशाला की थीम रही- “Celebrating the soul power” कार्यशाला में अलग-अलग गतिविधियों, story telling आदि के माध्यम से कई महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को उठाया गया|  आदिगुरु शंकराचार्य जी व श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों व उदाहरण लेकर जीवन की जटिल समस्याओं पर बात की गयी| इसके तहत युवाओं के सामने परेशानियों के साथ-साथ समाधान भी उजागर किए गए| युवाओं ने जाना कि मुश्किलों का हल नशे में नहीं बल्कि आत्मा के जागरण में है| आत्मिक जाग्रति हर समस्या को सही तरह से देखने का नज़रिया देती है| यह सही दृष्टिकोण नशा कर समस्या से भागने के बजाय उससे निपटने के उपाय खोजने में कारगर साबित होता है| इस तरह आत्म-जाग्रति नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में सहायक है| कार्यशाला के अंत में युवा जोश से लबरेज़ दिखे| युवाओं ने नशे से खुद को और समाज को बचाने का संकल्प भी लिया| 13 अगस्त को गाज़ियाबाद शाखा ने क्रीड़ा पार्क, सेक्टर-9, विजय नगर, गाज़ियाबाद में नागरिकों को नशे के प्रति सचेत किया| wake-up let’s create a drug-free society  का सन्देश देते युवाओं ने सहज ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया| lecture, skit व बात-चीत ने भ्रांतियों को तोड़ नशे के खिलाफ मनों में क्रान्ति को जन्म दिया| नागरिकों ने नशे से सदा जीवन को मुक्त रखने के साथ समाज को भी नशा-मुक्त बनाने की सुंदर प्रेरणा पाई|

DJJS, Karkardooma turning East-Delhi parks into a big source of awareness extravaganza against drug abuse

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox