Read in English

प्रकृति संरक्षण कार्यक्रम- संरक्षण के अंतर्गत 6-Aug को शाखा डबवाली मलकों की तहत तहसील- मलौट, जिला- श्री मुक्तसर में लोगों के बीच वृक्षारोपण के प्रति सजगता पैदा करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| Deputy Speaker of Punjab Assembly- श्री अजैब सिंह भट्टी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे| उन्होंने भी वृक्षारोपण में भाग लिया और संरक्षण के प्रयासों की खूब सराहना की| साथ ही, पंच सरपंचों ने भी इसमें भाग लिया| लगभग 1000 पौधे वितरित किए गए| District Congress President- श्री गुरमीत सिंह खुदियन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की| 13-Aug को होशियारपुर शाखा ने एक cleanliness drive चलाई|  गौतम नगर आश्रम पार्क को volunteers ने साफ किया| स्वामी उमेशानंद जी और स्वामी सज्ज्नानंद जी ने इसका संचालन किया| अपने विचारों में उन्होंने स्वच्छता पर विचार भी प्रदान किए| 7-Aug. को जवाहर पार्क, जालंधर कैंट में  रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर में संस्थान स्वयंसेवकों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध उनकी रक्षा का प्रण लिया| पंजाब स्थित नूरमहल आश्रम में 3-Aug को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया| स्वामी गुरशरणानंद ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को लोगों के आगे प्रस्तुत किया| 9-Aug को नूरमहल आश्रम परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में  DIG, Jalandhar Range- Sh. Jaskaran Singh, SHO, Nurmahal- Sh. Onkar  Singh और DSP, Nakodar- Sh. Rajesh Kumar ने शिरकत की|  इस अवसर पर स्वामी गुरशरणानंद जी, स्वामी गुरकिरपानंद जी और स्वामी विश्वानंद जी उपस्थित रहे| रक्षाबंधन के पर्व पर आश्रम परिसर में भी भक्तों ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर पृथ्वी की जीवनदायक शक्ति- इन वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी को जागरूक किया| राजस्थान में 6-Aug को C.R.P.F. Camp, Suratgarh city में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम स्कूली बच्चों के साथ किया गया| इस अवसर पर C.O- Sh. Suraj Pal Verma और A.C.O.- Sh. Upender Singh Puniya अतिथि के तौर पर शामिल हुए| श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी गौरी भारती जी  ने बच्चों को पडों व प्रकृति संरक्षण कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया| उत्तराखंड, रुद्रपुर की लोक विहार कॉलोनी में राखी के मौके पर आश्रम परिसर में साध्वी शिष्याओं ने पीपल और नीम के वृक्ष लगाए| फिर, वातावरण को स्वच्छ व पवित्र करने के लिए पारंपरिक तरीके से आयोजित यज्ञ में सभी प्रचारक शिष्य व साधक शामिल हुए| यज्ञ के बाद, साध्वी कपिला भारती जी ने लोगों को प्राणवायु देने वाले मानवजाति के संरक्षक के रूप में वृक्षों की रक्षा के लिए कटिबद्ध किया| अंत में, वृक्षों को राखी बांधकर लोगों ने उनके संरक्षण का प्रण लिया|

DJJS Nature conservators, Jalandhar tie Rakhis (protection threads) to trees on Rakshabandhan to underline the urgent need of rebuilding human- nature relationship

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox