Read in English

पिथौरागढ़ के District Magistrate  ने संस्थान की पिथौरागढ़ शाखा को हरियाला महोत्सव पर सरकार के विशेष अभियान की मेज़बानी के लिए आमंत्रित किया| 16 जुलाई को संस्थान के मडसिलोली रोड स्थित आश्रम में एक विशेष आयोजन द्वारा इस सरकारी ज़िलावार अभियान की शुरुआत की गई| जिला मजिस्ट्रेट श्री सी. रविशंकर जी ने महीने भर चलने वाले वृक्षारोपण अभियान का आगाज़ संस्थान की शाखा से करते हुए इसके प्रयासों की सराहना की| DM  संरक्षण द्वारा इस क्षेत्र में चलाये जा रहे जागरूकता व वृक्षारोपण अभियान से काफी प्रभावित दिखे| उन्होंने इन कार्यों की प्रशंसा करते हुए पहाड़ों को बचाने पर बल दिया| साथ ही आस-पास के गाँव व शहर निवासियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की| इस अवसर पर कई क्षेत्रीय पौधों को भी रोपित किया गया| इस कार्यक्रम में उप-जिला मजिस्ट्रेट- श्री संतोष कुमार पाण्डेय जी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री केदारदत्त जोशी जी, नगर पालिका पिथौरागढ़ के चेयरमैन- श्री जगत खाती जी, PWD के मुख्य इंजीनियर- श्री सतेन्द्र शर्मा जी, DRDA- श्री नरेश कुमार जी, District Forest Officer- श्री विनय भार्गव जी, पिथौरागढ़  की Chief Agriculture Officer- डॉ. उषा गुनजियाल जी, पिथौरागढ़  के Chief Agriculture Officer- श्री अमरेंद्र कुमार चौधरी जी सम्मिलित हुए| वहीँ गुजरात सरकार ने 27 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाले ‘माँ नर्मदा महोत्सव’ के आयोजन के लिए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया| 20 जून को सरकार द्वारा आयोजित इस सभा में संस्थान की गुजरात शाखा की भी भागीदारी रही| सरकार द्वारा इस सभा को आयोजित करने का उद्देश्य सामाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं के योगदान द्वारा समाज के उत्थान व् कल्याण कार्यों को बढ़ाना रहा| महात्मा गाँधी मंदिर, गांधीनगर में हुई इस सभा में लगभग 1000  लोग शामिल हुए| कार्यक्रम के अंत में साध्वी ऋचा भारती जी ने संस्थान की सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों से संक्षेप में परिचित करवाया| इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन भाई पटेल, गृह- मंत्री श्री प्रदीप सिंघ जाडेजा, श्री सौराष्ट्र जलधारा ट्रस्ट से श्री मथुर भाई सवाणी और गुजरात सरकार के सचिव एवम आइएएस अधिकारी श्री धनंजय द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

DJJS Pithoragarh hosts the launch of Government initiated month long district- wide tree plantation campaign

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox