प्रस्तुत है, COVID महामारी के चलते संस्थान द्वारा चलाई गई आध्यात्मिक विचारों की वेबकास्ट श्रृंखला की 47वीं कड़ी की फोटो हईलाइट्स।

संस्थान के दिल्ली स्थित दिव्यधाम आश्रम से प्रसारित इस कार्यक्रम में शिष्य के जीवन में गुरु भक्ति के महत्व को उजागर किया गया। भक्तिमय संगीत एवं ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से यह भली-भाँति समझाया गया कि पूर्ण ब्रह्मनिष्ठ गुरु की दिव्य कृपा से ही एक शिष्य अध्यात्म पथ पर चलता व मंजिल को प्राप्त करता है।

प्रत्येक सप्ताह ऐसे ही आध्यात्मिक विचारों से स्वयं को लाभान्वित करने के लिए संस्थान के YouTube चैनल को अभी SUBSCRIBE करें।