Read in English

Shri Guru Gobind Singh College of Commerce रोटरेक्ट क्लब, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “आगाज़” कार्यक्रम में मंथन को आमंत्रित किया गया| यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर को रोटरेक्ट क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री तमीश गोयल जी व् उनकी team के आधिकारिक स्थापना समारोह (installation ceremony) के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया| यह कार्यक्रम “to live is to help” सिद्धांत के महत्ता को लिए रहा| इस आयोजन में Rotary club के वरिष्ठ व् वर्तमान सदस्यों के साथ- साथ मंथन कार्यक्रम की समन्वयक साध्वी दीपा भारती जी भी शामिल हुई| कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सम्पूर्ण विकास केंद्र- बादली के छात्रों द्वारा dance performance रही| मंथन छात्रों द्वारा दी गई  dance performance की सभी उपस्थित अतिथियों ने भरसक प्रशंसा की| Sapient India Pvt. Ltd समाज उत्थान हेतु एक NGO’s के साथ मिलकर कार्यरत है| इसी श्रृंखला में 25 अक्टूबर को हरियाणा, गुरुग्राम के सम्पूर्ण विकास केंद्र में  Sapient CSR team ने मंथन छात्रों के साथ दिवाली को मनाया| लगभग 2 घंटे चले इस कार्यक्रम में Sapient के 11 कार्यकर्ताओं ने 75 बच्चों को  painting, मिट्टी के दीये सजाने, त्योहार के महत्व से संबंधित कहानियों को साझा करने के साथ- साथ अनेक गतिविधियों का आयोजन किया| साथ ही अंत में Pollution free, noise free और cracker free Diwali मनाने का प्रण भी लिया गया| इन गतिविधियों के दौरान मंथन छात्रों को drawing books, water colours, मिट्टी के दीये और मिठाइयाँ भी वितरित की गयी| साथ ही Sapient India Pvt. Ltd. ने मंथन, सम्पूर्ण विकास केंद्र- गुरुग्राम में बच्चों के लिए 100 लकड़ी की मेज प्रदान करते हुए अपना योगदान दिया| 22 अक्टूबर को दिवाली के उपलक्ष्य पर “भारत विकास परिषद्” द्वारा आयोजित “दीपावली मिलन उत्सव” में मंथन के बच्चों में भाग लिया| यह कार्यक्रम crackers free festival का संदेश लिए वायु प्रदूषण को रोकने हेतु GIA House (Auditorium), गुरुग्राम में किया गया| मंथन को इसमें आमंत्रित किया गया| मंथन छात्रों ने एक skit द्वारा शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक भेदभाव के उन्मूलन के महत्व पर प्रकाश डाला व् साथ ही दीपावली विषय पर आधारित  dance performance भी दी| इस अवसर पर श्री शील मधुर- पुलिस महानिदेशक सतर्कता, हरियाणा (DGP vigilance of Haryana Mr. Sheel Madhur), श्री विनोद मित्तल व् श्री पवन जिंदल- उद्योगपति (Industrialist Mr. Vinod Mittal and Mr. Pawan Jindal), डॉ अनुज गर्ग- सामाजिक कार्यकर्ता और प्रांत ऑपरेटर, RSS (Social Activist and Province operator, RSS- Dr. Anuj Garg), श्री रतनदेव  गर्ग- अध्यक्ष, यूथ विंग भारत, सचिव (, President, Youth India wing, Secretary- Mr Ratndev Garg), श्री विवेकानंद तिवारी जी- पूर्व जिला सचिव (Ex-District Secretary,Mr. Vivekanand Tiwari) भी उपस्थित रहे| साथ ही 29 अक्टूबर को सभी सम्पूर्ण विकास केन्द्रों में दीपावली का विशेष कार्यक्रम रहा| व् "The Thespians" के 8 सदस्यों के दल ने दिल्ली, पटेल नगर के लगभग 62 बच्चों के साथ दीपावली मानते हुए प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया|

Employee Engagement – Sapient CSR team celebrates Diwali with Manthan kids @ Gurugram

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox