Read in English

“If you want to achieve your goal, help others achieve their goals”. इसी बात को सार्थक करते हुए 7 सितम्बर 2019 को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के इंजीनियर क्लब के 12 सदस्यों ने मंथन के दिल्ली स्थित बादली केंद्र में दौरा किया और लगभग 70 विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट और पौष्टिक आहार प्रदान किया I दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) की प्रचारक साध्वी कामाख्या भारती जी ने अतिथियों को मंथन प्रकल्प के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि किस प्रकार मंथन समाज के अभावग्रस्त वर्ग के बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनका शारीरिक, मानसिक बौधिक तथा आत्मिक विकास करने हेतु कार्यरत है । बच्चों को उन बड़ी संभावनाओं से रूबरू करवाना है, जिनका सपना देखना भी उनके लिए कभी मुश्किल था । यह साधारण उड़ान नहीं, उनके सपनों की उड़ान है। इसके बाद उन्होंने मंथन की कुछ विडियो द्वारा इतने वर्षों में किये गये मंथन के कार्यों का सारांश भी अतिथियों को दिखाया ।

Engineer club, Rohini Zone gave wings to children, Manthan-SVK gave flight to those wings : Manthan-Sampoorna Vikas Kendra

सभी सदस्य मंथन की कार्यशैली से अतिथि काफी प्रभावित हुए और साथ ही भविष्य में भी संभावित सहायता देने का आश्वासन भी दिया । इस मौके पर बच्चों ने मधुर गायन के माध्यम से अतिथियों को उनके अनमोल उपहारों के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया ।

Engineer club, Rohini Zone gave wings to children, Manthan-SVK gave flight to those wings : Manthan-Sampoorna Vikas Kendra

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox