Read in English

Gaining knowledge is the first step to wisdom. ज्ञान को प्राप्त करने के साथ–साथ उसे दूसरों के साथ साँझा करना मानवता का पहला कदम है। ज्ञान बांटने से वृद्धि होती है । मंथन- सम्पूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की एक सामाजिक प्रकल्प है जो कि अभावग्रस्त बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है और समाज को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जिसमे कई स्वयंसेवक बच्चों को मूल्य शिक्षा प्रदान करते हैं तथा उनके साथ अपने ज्ञान को साँझा करते है I 

Esteemed education officer Sh. Shivnath Bihari conducted Maths classes at Manthan SVK, Village Padampur, Bihar

 इसी उद्देश्य से 6 मई 2019 को मंथन ने अपने बिहार स्थित पदमपुर केंद्र में मानवीय कंप्यूटर के नाम से प्रख्यात गणितज्ञ शकुंतला देवी के शिष्य तथा शिक्षा और मानव संसाधन विकास के National resource person के रूप में कार्यरत शिवनाथ बिहारी जी को आमंत्रित किया I अद्भुत व्यक्तित्व के धनी शिवनाथ बिहारी जी अध्ययन व अध्यापन से जुडी समस्याओं के सरल समाधान के लिए एक विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं I उन्होंने मंथन के चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों को गणित पढाया I गणित, जिसका नाम सुनते ही बच्चे ही नहीं अपितु बड़े भी किनारा कर लेते हैं उसी को उन्होंने इतना आसन एवं रोचक कर दिया कि बड़ी से बड़ी गणना को भी बच्चों ने आसानी से हल कर दिया I कुछ उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने समझाया कि किस तरह हम गणित की कठिन से कठिन समस्याओं को अपने दैनिक जीवन से जोड़कर उसे आसान कर सकते हैं I सभी ने उनके सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा एक बार पुनः वे अपने ज्ञान से मंथन को प्रकाशित कर सकें इसके लिए मंथन के छात्रों ने उन्हें पुनः आने का आग्रह किया I उनके अनुभवों ने न केवल छात्रों के ज्ञान में वृद्धि की अपितु शिक्षकों को भी कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया I

Esteemed education officer Sh. Shivnath Bihari conducted Maths classes at Manthan SVK, Village Padampur, Bihar

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox