Read in English

दीपावली का पर्व हमें अंधकार से  प्रकाश की और अग्रसर होने का सन्देश देता है। किसी भी बच्चे के जीवन में शिक्षा का अभाव अंधकार की तरह होता है। और ऐसे कितने ही बच्चे हैं जो आज भी शिक्षा से वंचित हैं। इन अभावग्रस्त बच्चों के जीवन को प्रकाशित करने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, DJJS ने मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र जो कई वर्षों से देश के अभावग्रस्त समाज को निशुल्क और मूल्याधारित शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। क्योंकि ज्ञान ही वह दीपक है जो केवल बाहरी अंधकार को ही नहीं अपितु भीतरी अंधकार का भी नाश कर कर देता है। शिक्षा के साथ साथ बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने और उन्हें त्योहारों का महत्व समझाने हेतु मंथन के केन्द्रों में पर्वों का आयोजन किया जाता है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मंथन ने अपने सभी केन्द्रों में दिवाली उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कविताओं के माध्यम से पटाखा रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया। बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता, दीया डेकोरेशन, कलश डेकोरेशन आदि के माध्यम से इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

Festival of lights, Diwali celebrated at Manthan-SVK centres with eco friendly touch

इसके अलावा 25 अक्टूबर 2019 को, पंजाब स्थित मंथन केंद्र गोपाल नगर में दिवाली रैली आयोजित की गई थी, जिसमें श्री रवि गांधी, एडवोकेट राकेश भाटिया, चारू और रितु जैन सम्मानित मुख्य अतिथि थे। मंथन का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक स्वामी प्रकाशानंद जी और साध्वी रजनी भारती जी उपस्थित थे। इस रैली में मंथन के  कुल 100 छात्र शामिल थे जिन्होंने लोगो को प्रदूषण मुक्त दिवाली मानाने का सन्देश दिया । रैली को मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वामी जी सभी को संबोधित करते हुए  कहा कि दिवाली मनाते समय हमें अपने पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने सभी को वृक्षारोपण के साथ-साथ हरे और पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने और  कम से कम एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी अतिथियों ने हरी दिवाली मनाने का संकल्प भी लिया। उसी दिन, पंजाब के अन्य मंथन केंद्र अशोक नगर में नारी शक्ति जागरण समिति के सदस्य जैसे श्रीमती कुलदीप कौर, श्रीमती रजनी, श्रीमती सोनिया, श्रीमती हरपाल कौर, श्रीमती ज्योति, श्रीमती रेनू , श्रीमती सुधा, श्रीमती अनीता, श्रीमती सुनीता ने मंथन के बच्चों के साथ दिवाली मनाई । उनके द्वारा छात्रों को मिठाई और फल वितरित किये गए । सभी अतिथियों ने  मंथन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में संगठन का हिस्सा बनने का संकल्प लिया। 23 अक्टूबर 2019 को 100 छात्रों के साथ पंजाब के ही मंथन केंद्र गोपाल नगर स्कूल में भी दिवाली मनाई गई। Mrs Simmi Chopra Pashan (President, Ek Aas women helpline, NGO)और अन्य सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक साध्वी नीरजा भारती जी और साध्वी रजनी भारती जी भी उपस्थित थीं। अतिथियों ने छात्रों को टिफ़िन, फल ​​और अन्य खाद्य पदार्थ  वितरित किए। बच्चों ने प्रार्थना के मधुर गायन के माध्यम से अतिथियों को उनके अनमोल उपहारों के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।अतिथियों ने छात्रों के कौशल की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। मंथन के अन्य सभी केंद्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया और त्योहार के वास्तविक अर्थ को समझा।

Festival of lights, Diwali celebrated at Manthan-SVK centres with eco friendly touch

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox