Read in English

संस्थान समय-समय पर युवाओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अनेक workshops का आयोजन करता है| इसी श्रृंखला में हाल ही पंजाब में “Get set go- लक्ष्य की और बढ़ते कदम” workshop का आयोजन किया गया| नूरमहल में आयोजित की गयी इस workshop में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी ॐ प्रभा भारती जी, साध्वी मनेंद्रा भारती जी, साध्वी कवल भारती जी, साध्वी राजवंत भारती जी और साध्वी राजविंदर भारती जी ने युवाओं को प्रेरणादायक विचारों से सही दिशा प्रदान की| अपने विचारों में उन्होंने बताया कि युवा देश का भविष्य कहा गया है, परन्तु आज का युवा सही दिशा निर्देश के अभाव में व् साथ ही अधैर्यवान होने के कारण शराब, नशा, आतंकवाद और अनेक समस्याओं में फंस जाता है| अनेक गतिविधियों जैसे की Emotion Quiz, Choreography on social topics, Experiments & Demos और rocking dance performances का आयोजन रहा| साथ ही concentration building, time management और Personality assessment के बारे में भी समझाया गया| युवाओं से सम्बन्धित अनेक विषय जैसे की Physical Fitness (जो Fit वो Hit), Time Management (Manage time before it manages you), Moral Values, Focus and Goal Setting और Self Reflection आदि विषयों पर संस्थान प्रवक्ताओं ने अपने विचारों को रखा| इस workshop द्वारा युवाओं को सही दिशा प्रदान करते हुए शैक्षिक और निजी स्तर पर सही निर्णय लेने की क्षमता के बारे में भी बताया गया| “मैं और मेरा मन” विषय पर प्रस्तुत किए गए Pantomime (मूकाभिनय) ने प्रभावशाली ढ़ंग से समय के प्रभाव व् ब्रह्मज्ञान की उपयोगिता को सबके सामने रखा| कार्यक्रम के अंत में Certificate Distribution का सत्र भी रहा|

'Get Set Go – Lakshya Ki Aur Badhte Kadam' Workshop by DJJS Provided Right Guidance to Youngsters of Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox