Read in English

30 अप्रैल से 6 मई तक नगर परिषद् ग्राउंड, काँगड़ा, नूरपुर, हिमाचल प्रदेश में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया| इसी के चलते, 4 से 10 मई तक न्यू शक्ति नगर, डॉ. मेला राम हॉस्पिटल के पास, भटिंडा, पंजाब में भी श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित हुआ| भगवान की लीलाओं में निहित अनमोल सूत्रों को भावपूर्ण भजनों व कथा प्रसंगों ने बहुत सुंदर ढंग से समझाया| हर युग में भगवान के अवतरण का एक प्रमुख उद्देश्य मानव का कल्याण है| वे अज्ञान के अँधेरे में डूबे समाज को ज्ञान के दीपक से रोशन कर जगाने आते हैं| ये जागृत आत्माएं ही फिर अधर्म के खात्मे और धर्म के प्रसार में उनकी यंत्रवत  सहयोगी बनती हैं| तभी वे समाज से बुराइयों को मिटाकर अमन-चैन को कायम करने में ख़ास किरदार निभाती हैं| ऐसे अनेकों उदाहरण श्रीमदभागवत महापुराण में दर्ज हैं| ध्रुव, प्रह्लाद, वानर सेना, पांडव, अभिमन्यु, मीराबाई, स्वामी विवेकानंद आदि भक्त भगवान के हाथों गढ़े गए ऐसे ही सुंदर यंत्र थे| जिन्होनें अपनी आत्मा को जागृत कर वास्तविक धर्म से जुड़कर स्वयं को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को लाभ पहुंचाया| ऐसा ही दिव्य अवसर प्रभु ने सबको प्रदान किया है| जरुरत है तो बस उसे पहचान कर उससे लाभ उठाने की, प्रभु की कृपा को पूर्ण संत द्वारा जीवन में धारण करने की| ऐसे अनेकों ही विचारों से प्रेरित होते हुए भक्तों ने जहाँ एक ओर जीवन में सच्चे संत की जरूरत को समझा तो वहीं संत की पहचान को भी जाना| सच्चे संत द्वारा ईश्वर दर्शन की चर्चा सुन कई श्रद्धालुओं ने आत्मा के जागरण की ओर कदम भी बढ़ाया| इस तरह, साध्वी भाग्यश्री भारती जी व साध्वी वैष्णवी भारती जी ने शास्त्रों व विज्ञान के सुमेल से भागवत कथा की अनुपम रसधार बहाई| भागवत कथा में छिपे बहुत से आध्यात्मिक व जीवनोपयोगी सूत्रों को सुन कार्यक्रमों में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की।

Incessant Flow of Happiness and Divine Knowledge at Bhagwat Katha, Kangra, HP

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox