Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत पूरे देश में 18 संपूर्ण केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसमें लगभग 2000 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं | मंथन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विविध स्तर जैसे शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर पोषित कर उनमें नैतिक मूल्यों को उन्नत करना है।

Manthan organises Vaccinating Camps - safety and health come first

 इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा स्वास्थ लाभ हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गतमाह 22 से 24 मई तक लुधियाना, पंजाब के न्यू किचलू नगर, गोपाल नगर तथा अशोक नगर स्थित मंथन केन्द्रों पर विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया । इस समारोह में लगभग 180 विद्यार्थियों को चेचक (मिजल्स रूबेला) का टीका लगाया गया ।

इन शिविरों के संवाहक के रूप में स्वामी प्रकाशानंद जी तथा साध्वी रजनी भारती जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्वामी प्रकाशानंद जी ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि स्वास्थ्य सर्वोतम धन है, स्वस्थ शरीर द्वारा ही अनेक उन्नत कार्य किए जा सकते हैं, अतः इसका ध्यान रखना अत्यावश्यक है। साथ ही उन्होनें कुछ गंभीर बीमारियों के लक्षण व उनसे बचने के उपायों से भी उन्हें अवगत कराया। इसके अतिरिक्त स्वामी जी ने उन विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें कहा कि वे अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करें ।                                  

Manthan organises Vaccinating Camps - safety and health come first

 यह सत्र संपूर्णतः ज्ञानवर्धक व स्वस्थ्य संरक्षणपरक रहा। मंथन-संपूर्ण विकास केन्द्र में निरंतर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिनके माध्यम से बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox