Read in English

भारत की धरती पर अनेक ऐसे वैज्ञानिकों तथा गणितज्ञों ने जन्म लिया है जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के माध्यम से भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई बुलंदी पर पहुँचाने का काम किया है। ऐसे ही एक महान गणितज्ञ का नाम है “श्रीनिवास रामानुजन”। इनके द्वारा गणित के लिए दिए गए अतुलनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए इनके जन्मदिवस 22 दिसंबर को “राष्ट्रीय गणित दिवस” के रूप में मनाया जाता है। बच्चों के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र ने 22 दिसंबर 2019 को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बिहार स्थित सभी मंथन-संपूर्ण विकास केन्द्रों में “राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया जिसमें गणित से संबंधित अनेक रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। जैसे Abacus, प्रारंभिक आकारों को समझाने के लिए 3-D आकृतियों से विभिन्न रचनात्मक चित्र बनाना, संख्या की पहचान करना, मापना तथा गुब्बारों के उपयोग से रोचक गतिविधियाँ कराई गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से गणित को आसान बनाने और छात्रों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के अनेक प्रयास किए गए।

Manthan-SVK organized exciting activities on the eve of National mathematics day

शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए श्रीनिवास रामानुजन के जीवन तथा उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान पर भी प्रकाश डाला जिससे कि छात्र भी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए इसी तरह विकास के पथ पर अग्रसर रहे।

Manthan-SVK organized exciting activities on the eve of National mathematics day

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox