Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र के सभी केन्द्रों में 14 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता एक ऐसा आध्यात्मिक एवं सामाजिक प्रकल्प है जहाँ बच्चों के मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक व बौद्धिक  विकास किया जाता है I

Manthan-SVK students pledged to protect and respect the Indian flag

बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए मंथन- सम्पूर्ण विकास केंद्र  के सभी केन्द्रों में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ  राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर किया गया साथ ही बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को राखी बांध कर उसकी रक्षा और सम्मान का प्रण लिया l शिक्षकों ने बच्चों को बताया की कितने बलिदानों के बाद हमे स्वतंत्रता प्राप्त हुई है इसलिए हमें अपने देश का सदैव सम्मान करना चाहिएI इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गाया तथा अन्य देशभक्ति गानों पर नृत्य कियाl शिक्षकों ने बच्चों से देश के इतिहास से सम्बंधित प्रश्न पूछे तथा सही उत्तर देने पर बच्चों को पुरस्कार भी दिया गयाI बच्चों ने वृक्ष रोपण, कविताओं, निबंध तथा पोस्टर बनाकर देश के प्रति अपने विचार व्यक्त किये I पटेल नगर केंद्र ने एक रैली का आयोजन किया जिसमे फैंसी ड्रेस के माध्यम से कुछ स्वतंत्रता सैनानियों जैसे रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आज़ाद, सुभाषचंद्र बोस, वीर सावरकर, आदि की याद को ताज़ा किया गया I गुरुग्राम के नवादा केंद्र में बैंक ऑफ़ अमेरिका के कार्यकर्ताओं  ने बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया I इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर राष्ट्रीय मिठाई, जलेबी का वितरण किया गया I

इन सभी कार्यक्रमों का एकमात्र उद्देश्य केवल और केवल सभी भारतवासियों को अपने शहीदों के स्वप्न के भारत की याद दिलाना था ताकि हम सभी मिलकर भारत को पुनः विश्व-गुरु बनाने की ओर कदम बढ़ा सकें I

Manthan-SVK students pledged to protect and respect the Indian flag

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox