Read in English

COVID-19 महामारी के कारण आज मानवता विभिन्न सामाजिक, आर्थिक व व्यक्तिगत संकटों का सामना कर रही है। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र और छात्र भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके । शिक्षा की पारंपरिक व्यवस्था के बंद होने पर अब ई-लर्निंग या ऑनलाइन शिक्षण पद्धति प्रचलन में आ चुकी है । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन –‘संपूर्ण विकास केन्द्र प्रकल्प के तहत दिल्ली में स्याहीनामक 11 प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र काफी लम्बे समय से  चलाए जा रहे हैं , जहाँ प्रौढ़ महिलाओं को आधारभूत ज्ञान अर्थात् भाषायी व गणितीय मौलिक सिद्धांत सिखाए जाते हैं ताकि ये दैनिक व्यवहार में कुशल हो सकें ।

Manthan SVK Syahi - The Adult Literacy Center (ALC) organises Virtual classes for senior students

जैसा की विदित ही है कि वैश्विक महामारी COVID-19 के चलते सभी शैक्षणिक संस्थाएँ बंद हैं ऐसे में इन प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों में भी कक्षाएँ नहीं हो सकती थीं। अतएव शिक्षा की निरंतरता को बनाये रखने के लिए अगस्त 2020 माह से ऑनलाइन कक्षाएँ प्रारंभ की गई हैं। शिक्षक जन विभिन्न तकनीकि मध्यमों से ऑनलाइन शिक्षण सामग्री को इन प्रौढ़ महिला शिक्षार्थियों तक पहुँचा रहे हैं।  आज के समय में जहाँ Social distancing बचाव का एक महत्वपूर्ण अंग है वहाँ  इन कक्षाओं द्वारा ये महिलाएँ घरों में हीं पढ़ - लिख रही हैं । इन ऑनलाइन कक्षाओं में मूलतः इन्हें पाँचवीं कक्षा तक के हिन्दी भाषा व गणित की शिक्षा दी जा रही है । इसके अतिरिक्त इन्हें समय – समय पर कुछ परियोजना कार्य भी दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से इनका विषयी ज्ञान सुदृढ़ हो सकेगा । इसके अतिरिक्त  इन महिलाओं के लिए Personal Grooming सत्र भी ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित किए जा रहे हैं ताकि इनका सर्वांगीण विकास हो सके । इन सत्रों में इन्हें व्यक्तित्व विकास जैसे चिन्तन, स्वस्थ्य व स्वच्छ जीवन शैली, शिष्टाचार , पहनावा तथा विविध कौशलों को  सिखाया जा रहा है ताकि ये महिलायें आत्मविश्वासी बन सकें । इसी कड़ी में इन्हें डिजिटल व आर्थिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि ये महिलायें आत्मनिर्भर बन सकें । साथ ही इन्हें जीवन में शिक्षा के महत्व को भी अनुभूत कराया जा रहा है जिससे कि ये स्वयं का संपूर्ण विकास कर  सकें ।  इन कक्षाओं में ये महिलाएँ बढ़ – चढ़कर अपनी भागीदारी दिखा रही हैं ।

कुल मिलाकर ये ऑनलाइन कक्षायें इन प्रौढ़ महिलाओं को मौलिक ज्ञान के साथ साथ उन्हें तकनीकी रूप से भी सशक्त कर रही हैं l

Manthan SVK Syahi - The Adult Literacy Center (ALC) organises Virtual classes for senior students

#alc #adultliteracy #womenempowerment #transformingindia  #onlineclasses #digitallearning

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox