Read in English

“हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है” इसी बात को प्रमाणित किया मंथन में पढने वाले उन अभावग्रस्त बच्चों ने जिन्होंने कभी जीवन की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से हार मान ली थी I

मंथन – संपूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की एक आध्यात्मिक संस्थान है जो अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान कर रही है I

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि मंथन न केवल बच्चों की शिक्षा पर अपितु उनके संपूर्ण व्यक्तित्व को उभारने का कार्य कर रही है I

इसी के तहत 20 मई 2018 को ‘एक कदम शिक्षा, समाज, भविष्य की ओर’ नामक एक NGO की तरफ से अनुभव बैंकेट हॉल में एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंथन के विकासपुरी शाखा के 6 छात्र नर्गिस, पूनम, रीना, शैली, मीनाक्षी, दीपिका और रीना ने न केवल प्रतियोगिता में भाग लिया अपितु उसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर देश के कई अपने जैसे बच्चों के लिए दिशा प्रदान की I सभी बच्चों को गोल्ड मैडल से नवाज़ा गया और प्रत्येक बच्चे को Rs 500 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी I

इससे न केवल बच्चों की प्रतिभाएँ उजागर होकर सामने आई बल्कि उनमे मानवता के प्रति समर्पित होने के भाव जाग्रत हुए I जिन बच्चों की कभी जीवन की गति थम चुकी थी वे आज समाज का नेतृत्व कर अपने देश को गति देने की बात करते हैं I यह सब केवल परम पूज्य सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की कृपा व आशीर्वाद से संभव हो पाया है I

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox