Read in English

मंथन समय-समय पर बच्चों को जहाँ ऐसी जागरूकता मुहीम का हिस्सा बनाते हुए समाज के लिए कुछ करने का जज्बा भरता है तो वहीँ उनकी शैक्षिक प्रगति के लिए भी अनेकों कार्यक्रम करता है| इसी कड़ी में DJJS की गुरुग्राम शाखा ने SAPIENT CSR team के साथ मिलकर बच्चों के लिए नेहरु तारामंडल का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया| मंथन प्रकल्प के कार्यों की प्रशंसा करते हुए marketing and consulting company- SAPIENT CSR  ख़ास तौर पर बच्चों के साथ इस भ्रमण के सहयोगी बने| उन्होंने मंथन कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ भाव व विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए मंथन द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यों को भी भरपूर सराहा| 30 सितंबर को आयोजित इस educational tour में SAPIENT CSR टीम के 10 कर्मचारी शामिल हुए| दिल्ली स्थित नेहरु तारामंडल, विज्ञान संग्रहालय के दौरे ने इन उत्सुक, युवा विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़ी कई मज़ेदार बातें सिखाई| 45 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मंथन के 5 अध्यापक एवं दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से साध्वी दिव्ययोगा भारती जी भी सम्मिलित हुईं| खेल-खेल में बच्चों ने कई रोचक तथ्यों को जाना| इस भ्रमण ने मंथन के छात्रों में विज्ञान के प्रति उनकी रूचि में कई गुना इज़ाफा किया|

Manthanites from Gurugram visited Nehru Planetarium with SAPIENT CSR team

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox