Read in English

आधुनिकता के युग में कंप्यूटर ज्ञान के बिना सम्पूर्ण शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए आरम्भ से ही बच्चों को आवश्यक ज्ञान के साथ कंप्यूटर का ज्ञान देना भी ज़रूरी हो गया है। बच्चों को नई तकनीकों के प्रति जागरूक करने तथा रूचि पैदा करने के उद्देश्य से पीतमपुरा स्थित दरबारी लाल DAV मॉडल स्कूल ने अपने स्कूल परिसर की ATL (Atal Tinkering Lab) में  चार दिवसीय  "WINTER ROBOTICS CAMP" का आयोजन किया, जिसका विषय था- "Program Development Life Cycle Session"। कार्यक्रम में मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया, जिसमें बादली-सम्पूर्ण विकास केंद्र, दिल्ली के 5 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Manthanites participation in Winter Robotics Camp at Darbari Lal DAV Model School, Pitampura, New Delhi

मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित एक सामाजिक प्रकल्प है, जिसके अंतर्गत देश के अभावग्रस्त बच्चों को निशुल्क एवं मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास से 2000 छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा हैI यह WINTER ROBOTICS CAMP इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र का एक और कुशल प्रयास है|

कैम्प के सत्र का संचालन STEAM Edu. संस्था से तान्या ठुकराल जी ने किया| उन्होंने वीडियो के माध्यम से आधुनिक जगत के कई तथ्यों को रोचक ढंग से सिखाया तथा "Program Development के लिए विभिन्न चरण बताये, साथ ही पानी की टंकी में इस्तेमाल होने वाली अलार्म घंटी के Electronic circuit का सिद्धांत, प्रयोग के माध्यम से सिखाया|

Manthanites participation in Winter Robotics Camp at Darbari Lal DAV Model School, Pitampura, New Delhi

इसके अतिरिक्त कैंप में कंप्यूटर के कुछ जटिल सॉफ्टवेयर जैसे Arduino kit और अविष्कार संस्था से श्री राघव कपूर जी ने Drone Workshop से प्रोजेक्ट तैयार करना सिखाया| Adobe spark application द्वारा webpage बनाना, flow chart  और  Algorithms आदि विषयों पर भी सत्रों का आयोजन किया गया था । इसके साथ ही बच्चों की बुद्धिशीलता के विकास हेतु एक प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया ।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox