Read in English

अपनी और दूसरों की भावनाओ को पहचानने की क्षमता, अलग-अलग भावनाओं के बीच भेद और संवेगों को समझना और उनका उचित तरीके से प्रबंधन करना ही भावनात्मक समझ कहलाता है। भावनात्मक रूप से मज़बूत किसी भी समस्या को सहजता से पार करने में सक्षम होता है l बच्चों में भावनात्मक विचारों का विकास का सही रूप से विकास हो सके इसके लिए मंथन ने 10 अगस्त 2019 को अपनी दिल्ली स्थित पटेल नगर मंथन केद्र में KINDNESS पर एक सत्र का आयोजन किया I

MEQ ACADEMY organized workshop on kindness @Manthan SVK, Patel Nagar, New Delhi

यह सत्र MEQ ACADEMY द्वारा लिया गया जिसका उद्देश्य बच्चों को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें अपनी भावनाओं को स्वतंत्र रूप से साझा करने में सक्षम बनाना था l सत्र का संचालन MEQ ACADEMY के coach रोज़ी तथा स्वेत्छा जी ने किया l उन्होंने बच्चों को कहानी के माध्यम से समझाया कि जीवन हमें सदा दूसरों की मदद करनी चाहिए, क्योकि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं वे जीवन में कभी निराश नहीं होते और हर परिस्थिति में खुश रहते हैं I इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों से thumb print से फूल बनवाये और साथ ही बच्चों ने पेपर पर लिखकर बताया वे किस प्रकार दूसरों की सहायता करते है I इस दौरान उन्होंने बच्चों से एक नुक्कड़ नाटक भी कराया I

सत्र के अंत में बच्चों ने प्रण भी लिया कि वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहेंगे I मंथन के बच्चों ने ने  MEQ ACADEMY से आई दोनों प्रतिनिधियों को उनके बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार प्रकट किया और उन्हें स्वयं बनाये हुए “THANK YOU” कार्ड्स भी दिए I

MEQ ACADEMY organized workshop on kindness @Manthan SVK, Patel Nagar, New Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox