Read in English

हाल ही में, दिव्य ज्योति वेद मन्दिर ने 11 जून 2022 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में “खंड काव्य लोकार्पण एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी” में अपनी उपस्थिति दी। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक गण साध्वी दीपा भारती जी, स्वामी अर्जुनानंद जी एवं दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के निम्नलिखित विशिष्ट गणमान्य अतिथि गण भी शामिल थे-

Ministers & Academicians endorses Divya Jyoti Ved Mandir at Book Launch event in Varanasi

 

डॉ. नीलकंठ तिवारी

Ministers & Academicians endorses Divya Jyoti Ved Mandir at Book Launch event in Varanasi

पूर्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थकार्य एवं प्रोटोकॉल

 

डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालु)

राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार)

आयुष एवं खाद्य सुरक्षा

 

 प्रो. ए. के. जैन

विभागाध्यक्ष जैन बौध दर्शन विभाग,

संस्कृत विद्या धर्म विज्ञानं संकाय,

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

 

आचार्य डॉ. नंदिता शास्त्री

प्रधानाचार्या, पाणिनि कन्या महाविद्यालय, वाराणसी

 

प्रो. जीतेन्द्र नाथ मिश्र

पूर्व-विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज

प्रधान संपादक- सोच विचार पत्रिका

 

पद्मश्री प्रो. कमलाकर त्रिपाठी

पूर्व-विभागाध्यक्ष मेडिसीन विभाग (सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल)

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

 

प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी

अध्यक्ष- तुलनात्मक धर्म दर्शन विभाग,

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय

उपस्थित विद्वत जनों से दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के प्रतिनिधियों ने विस्तृत भेंट की। डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालु), प्रो. ए. के. जैन व  प्रो. जीतेन्द्र नाथ मिश्र ने जब दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के वेदपाठियों द्वारा शुक्ल यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी के नवीन ऑडियो-विसुअल को सुना तो इस विशुद्ध उच्चारण को सुनके उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। तदोपरांत, उन सभी ने वेद मन्दिर के साथ मिलकर भविष्य में कार्य करने व अपने सहयोग की इच्छा प्रकट की एवं सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर इसकी पुष्टि भी की।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox