Read in English

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत संस्थान के प्रकृति संरक्षण कार्यक्रम- संरक्षण को दो कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया| यह आयोजन राजस्थान के सूरतगढ़ शहर में हुआ| जिसमें संरक्षण को "जल" के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए और अपने विचार पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया| यह परियोजना राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पानी की मांग को पूरा कर शहर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है| श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी गौरी भारती जी ने Government College और Singrasar (Rajiyasar) में आयोजित कार्यक्रमों में DJJS का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में DJJS के अलावा, संसद सदस्य- श्री निहाल चंद, विधायक- राजेन्द्र भादू, सूरतगढ़ अध्यक्ष- काजल छाबड़ा, सूरतगढ़ प्रधान- बिरमा देवी, DIG- गिरीश चावला, VDO- रोमा सहारन सहित कई मंत्रियों ने भी भाग लिया| 'जल ही जीवन है’ विषय पर व्याख्यान में साध्वी जी ने संरक्षण के बुनियादी मॉडल को सभी के बीच प्रस्तुत किया| साथ ही, पर्यावरणीय संकट का मुकाबला करने के लिए भी विचार भी प्रस्तुत किए| उन्होंने बताया कि आज मनुष्य ने प्रकृति से अपने सम्बंध को तोड़ लिया है और इसी कारण उसे बहुत से संकटों का सामना करना पड़ रहा है| साथ ही, पहले के समय में संतों द्वारा भगवान के सभी कृतियों से मज़बूत संबंध को स्थापित कर एक शांतिपूर्ण जीवन के बारे में भी बताया| वर्षा जल संचयन, recycling और पानी के पुन: उपयोग आदि से पानी की समस्या से निबटने का तरीका भी इस कार्यक्रम में सुझाया गया| साध्वी जी के विचारों को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना व संस्थान के प्रयासों की सराहना भी की|

Mukymantri Jal Swavalamban Yojana, Rajasthan invited DJJS to sensitize masses on the issue of water conservation

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox