Read in English

अभावग्रस्त बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ स्याही- प्रौढ़ शिक्षण एवं प्रशिक्षण- महिलाओं के कौशल विकास हेतु भी मंथन- सम्पूर्ण विकास केंद्र कार्यरत है। स्याही प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित कर रहा है जिसमें उन्हें अक्षर ज्ञान के साथ तकनीकी शिक्षा भी प्रदान की जाती है l प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई केन्द्रों के माध्यम से सिलाई, कढ़ाई इत्यादि में प्रशिक्षित किया जाता है जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकें एवं सम्मान भरा जीवन जी सकेंl

New Centres Inaugurated | SYAHI - Adult Literacy Centre | PRASHIKSHAN- Skill Development Centre

इसी के निमित्त, 23 अप्रैल 2023 को द्वारका, नई दिल्ली में स्याही व प्रशिक्षण की दो नवीन शाखाओं का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का प्रारंभ महावीर विहार काॅलोनी, द्वारका, दिल्ली के प्रमुख श्री रवि कुमार एवं दिल्ली के महरौली क्षेत्र से महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, भाजपा, श्रीमती सरिता राजपूत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

तदोपरान्त, लगभग 50 से अधिक लाभार्थी महिलाओं को आईडी कार्ड और स्टेशनरी भेंट की गई। सजल नेत्रों से सभी लाभार्थी महिलाओं ने अपने अनुभव व भावों को सभी के समक्ष साँझा किया एवं एक मात्र प्रेरणा स्रोत दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी को शत-शत नमन किया।

New Centres Inaugurated | SYAHI - Adult Literacy Centre | PRASHIKSHAN- Skill Development Centre

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox