Read in English

COVID-19 महामारी के कारण, आज मानवता विभिन्न सामाजिक,आर्थिक व् व्यक्तिगत संकटों  का सामना कर रही है| ऐसे में शिक्षा क्षेत्र और छात्र भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेI शिक्षण की पारंपरिक व्यस्वस्था के बंद होने पर अब ई-लर्निंग या ऑनलाइन शिक्षण पद्दति प्रचलन में आ चुकी है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प मंथन – संपूर्ण विकास केंद्र अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम है, जिसके तहत देश भर में २० से अधिक केंद्र क्रियान्वित हैं जहाँ हजारों बच्चों का शैक्षणिक, शारीरिक , मानसिक एवं नैतिक विकास किया जा रहा है| 

ONLINE CLASSES BY MANTHAN – Sampoorna Vikas Kendra (SVK)

जैसा कि विदित ही है कि वैश्विक महामारी COVID-19 के चलते सभी विद्यालय व् शैक्षणिक संस्थाएं बंद है ऐसे में संपूर्ण विकास केन्द्रों में भी कक्षाएँ नहीं हो सकती थी । अतएव शिक्षा की निरंतरता को बनाये रखने के लिए मंथन द्वारा ऑनलाइन कक्षाएँ चलायी जा रही हैं । शिक्षक जन विभिन्न तकनिकी माध्यमों से, सरकारी व् गैर सरकारी online शिक्षण सामग्री बच्चों  तक पहुंचा रहे हैं|  आज के समय में जहाँ social distancing बचाव का एक महत्वपूर्ण अंग है वहाँ इन कक्षाओं द्वारा बच्चे अपने घरों में ही लिख-पढ़ रहे हैं| समय – समय पर शिक्षकों द्वारा विविध रोचक व् कलात्मक प्रोजेक्टस भी दिए जा रहे हैं जिससे कि बच्चे रचनात्मक कार्यों से जुड़े रहें । इन ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चे बढ़ - चढ़कर अपनी भागीदारी दिखा रहें हैं । इतना ही नहीं बच्चे अपनी स्वरचित कविताओं व् लेख के माध्यम से COVID -19 से बचाव हेतु जागरूकता भी फैला रहे हैं जिन रचनाओं को मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र के social media handles पर पब्लिश भी किया जाता है|

कुल मिलाकर  ये ऑनलाइन कक्षायें बच्चों को पाठ्यपुस्तक के ज्ञान के साथ – साथ उन्हें  तकनीकी रूप से भी सशक्त कर रही है ।

ONLINE CLASSES BY MANTHAN – Sampoorna Vikas Kendra (SVK)

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox