Read in English

कोरोना के इस समय में जब हर कोई अपने अपने घरों में बंद है, मानो दुनिया थम सी गयी है, ऐसे समय में भी ‘मंथन’ का कार्य रूका नहीं। मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित एक सामाजिक प्रकल्प है, जिसके अंतर्गत देश के अभावग्रस्त बच्चों को निशुल्क एवं मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास किया जा रहा है I ऑनलाइन  कक्षाओं द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ - साथ मंथन केंद्रों के शिक्षकों तथा कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता को बढाने हेतु भी समय -समय पर अनेक वोर्क्शोप्स का आयोजन किया जा रहा है I

Online workshops for Teachers & Volunteers of Manthan- Sampoorna Vikas Kendra

इसी श्रृंखला के अंतर्गत, 1 जून 2020 से मंथन के कार्यकर्ताओं तथा शिक्षकों के लिए प्रथम ऑनलाइन वर्कशॉप सत्र रखा गया जिसे अब हफ्ते में २ दिन नियमित तौर पर जारी रखा जायेगा। वर्कशॉप में शिक्षकों व् स्वयंसेवकों को अनेक तकनीकी एवं कम्प्यूटर के जटिल softwares से अवगत करवाया गया जैसे:- Online Data Management, Graphic Designing, Social Media Handles इत्यादि| कहा जाता है, “अध्ययन का कोई अंत नहीं हैं।” इस कठिन समय में भी विकास की ओर कदम बढ़ाते हुए मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र का यह  एक और कुशल प्रयास है|

Online workshops for Teachers & Volunteers of Manthan- Sampoorna Vikas Kendra

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox