Read in English

संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम- मंथन प्रकल्प पंजाब में चार मंथन केन्द्रों के माध्यम से अभावग्रस्त बच्चों को समग्र शिक्षा प्रदान कर रहा है। 11 अगस्त को किचलू नगर, लुधियाना के सम्पूर्ण विकास केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक विशेष आयोजन आयोजित किया गया| जिसमें बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाले टिकाऊ जूते वितरित किए गए। इस अवसर पर सुश्री हनी आहुजा, सुश्री बबली और उनके सहयोगी जैसे कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे| स्वस्थ भोजन और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए फलों को भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम से 70 बच्चे लाभान्वित हुए| वहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर श्री सनातन धर्म मंदिर, पश्चिम पटेल नगर में श्लोकों के जप के साथ बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन- कविताओं के रूप में प्रदर्शित किया| प्रायोजकों द्वारा बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए| माता-पिता और वयस्क साक्षरता केंद्रों और प्रशिक्षण सिलाई और सिलाई केन्द्रों के लाभार्थियों द्वारा लाइव साक्ष्य साझा भी किए गए। ‘देश हमें देता है’ गीत के गायन, 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' नामक एक फैंसी ड्रेस शो और 'माँ तुझे सलाम' नामक नृत्य प्रस्तुति जैसे विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से देशभक्ति को एक विशेष स्थान दिया गया। 'भारत से इण्डिया तक' नामक एक स्कीट ने बच्चों को अपने देश, संस्कृति, मूल्यों और उसकी समृद्धि के बारे में गहरी समझ दी। इस आयोजन की अन्य मुख्य विशेषताएं- प्रायोजकों से मुलाकात और हाल ही में शुरू किए गए मंथन जिंगल 'पढ़ते ही जाएंगे' रही|  

Patriotic fervor @ Manthan SVKs, Ludhiana, Punjab

इस कार्यक्रम में पार्षद, बलजीत नगर- सुनीता गाबा, पूर्व नौसेना कप्तान- श्री ए.पी. भारद्वाज, डेयरी अभियंता- श्री संजय सती और टैक्स इंस्पेक्टर- श्री संजय कांडपाल गणमान्य अतिथियों के तौर पर उपस्थित हुए| स्वतंत्रता दिवस को दिल्ली, NCR व लगभग सभी मंथन संपूर्ण विकास केन्द्रों में उत्साह के साथ मनाया गया| इसी श्रृंखला में, कैलाश नगर, जी.टी. रोड, लुधियाना, पंजाब में 1500 लोगों को लाभ पहुँचाने वाले कार्यक्रम का आयोजन रहा| साथ ही, इसमें कुलाल बिल्डर्स से श्री बलबिर सिंह कुलाल और उद्योगपति- श्री हरी कमल खोसला जैसे महत्वपूर्ण अतिथियों ने शिरकत की| इस कार्यक्रम को एक बड़ी सफलता मिली। इसमें साध्वी सोमप्रभा भारती जी, साध्वी अंबालिका भारती जी, साध्वी किरण भारती जी और तरसेम सिंह जी भी उपस्थित रहे। प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस पर एक परंपरा के रूप में प्रतिष्ठित मेहमानों द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है| मंथन छात्रों ने देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया और गायन, नृत्य और नाटक के प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को सबके आगे रखा| अंत में, सभी बच्चों और स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान के लिए खूब सराहा गया| 

Patriotic fervor @ Manthan SVKs, Ludhiana, Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox