Read in English

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस की 5वीं वर्षगांठ पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा अपने कॉरपोरेट वर्कशॉप विंग 'PEACE' के तहत योग कार्यशालाओं की श्रृंखला में एक और अध्याय जोड़ा गया। 'लैट्स योगा-फाई: योग फॉर कॉर्पोरेट रोग' नामक इस वर्कशॉप का आयोजन भारत सरकार के जीएसटी विभाग के लिए आईटीओ, नई दिल्ली में किया गया। इस योग कार्यशाला में जीएसटी विभाग के प्रमुख आयुक्तों, अतिरिक्त अधिकारियों, निरीक्षकों और कई ज़ोनल प्रमुखों ने भाग लिया।

PEACE conducted 'Let's Yoga-fy' Workshop for GST Council, Delhi Zone | #YogaDay2019

उपस्थित सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत जीवन और कार्यक्षेत्र की दैनिक चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न आसन, प्राणायामों, हास्य एवं नृत्य-योग सीखाएँ गए। साथ ही प्रेरक वार्ता एवं सारगर्भित गतिविधियों को लिए इस कार्यशाला ने सभी को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर प्रैक्टिकल समाधान भी प्रदान किए। ब्रह्म-ज्ञान के विज्ञान पर आधारित इन सत्रों की अध्यक्षता साध्वी तपेश्वरी भारती जी, साध्वी डॉ निधि भारती जी, और साध्वी रुचिका भारती जी (गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की प्रचारक शिष्याएँ) द्वारा की गई।

PEACE conducted 'Let's Yoga-fy' Workshop for GST Council, Delhi Zone | #YogaDay2019

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox