Read in English

21 जून, 2019 को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की समग्र-विकास कॉर्पोरेट पहल, PEACE प्रोग्राम द्वारा TCIL के कर्मचारियों के लिए 'लेट्स योगा-फाई’ नामक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर नियोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की प्रचारक शिष्याओं- साध्वी परमा भारती जी और साध्वी डॉ शिवानी भारती जी द्वारा की गई। जिन्होनें योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर अपने विचार सांझा किए। कार्यशाला की शुरुवात शारीरिक व्यायामों, आसन और प्राणायामों से हुई। जिसमें टीसीआईएल कंपनी के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आध्यात्मिक योग के सत्र में ब्रह्म ज्ञान ध्यान पद्धति एवं पूर्ण आध्यात्मिक गुरु की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। संक्षेप में, व्यावसायिक तनावों को योग-अभ्यास के माध्यम से कम करने और साथ ही अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में समग्र तालमेल बैठाने के लिए कॉर्पोरेट जगत में इन PEACE वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है।

'PEACE MINDful Yoga' Enthralled TCIL Employees | TCIL Bhawan | #YogaDay2019

अपने कार्यस्थल पर PEACE कार्यशाला आयोजित करने के लिए हमें [email protected] पर एक मेल भेजे।

'PEACE MINDful Yoga' Enthralled TCIL Employees | TCIL Bhawan | #YogaDay2019

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox