Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) मंथन संपूर्ण विकास केंद्र (SVK) एक सामाजिक पहल है जो अभावग्रस्त बच्चों की शिक्षा के साथ साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करके उनके जीवन को बदलने के लिए कटिबद्ध है।

PRASHIKSHAN Initiative: New Centres for Women's Self-Empowerment Unveiled in Nehru Place, Delhi & Noida, UPप्रशिक्षण पहल: दिल्ली के नेहरू प्लेस और उत्त

इसी श्रृंखला में  8 और 15 सितंबर, 2024 को, (DJJS) मंथन संपूर्ण विकास केन्द्र  ने प्रशिक्षण के दो नए केन्द्रों  का उद्घाटन किया, जो नई दिल्ली में नेहरू प्लेस और उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं। उद्घाटन समारोह पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ, जिसमें सम्मानित मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । जिनमें मुख्य थे, नोएडा में CBSE क्षेत्रीय कार्यालय की संयुक्त सचिव श्रीमती उर्मिला आर्य, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष श्री सुधीर चंद्र पोरवाल,  श्रीमती योगिता सिंह, कालकाजी वार्ड, दिल्ली की एमसीडी पार्षद और श्री भानु प्रताप सिंह, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड, दिल्ली में डिविजनल सेल्स मैनेजर। इस कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रचारक शिष्याएं-साध्वी श्रीपदा भारती जी, साध्वी नीमा भारती जी और साध्वी दीपा भारती जी भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान गणेश को नमन करते  एक मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और आनंद से भर दिया। तदुपरांत महिलाओं को प्रेरित करते  एक प्रेरक गीत ने इस अवसर को वास्तव में यादगार बना दिया। परियोजना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण पहल पर एक वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं को मिल रहे आर्थिक व सामाजिक लाभ को दर्शाया गया। DJJS नेहरू प्लेस, प्रशिक्षण - कौशल विकास केंद्र में, 15 और नोएडा में 20  उत्साही लाभार्थियों को गणमान्य अतिथियों एवं प्रचारक शिष्यों द्वारा आईडी कार्ड और प्रशिक्षण टूल किट प्रदान किए गए। गणमान्य अतिथियों ने अपने प्रेरक शब्दों से कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए डीजेजेएस मंथन की पहल और प्रयासों की सराहना की।

PRASHIKSHAN Initiative: New Centres for Women's Self-Empowerment Unveiled in Nehru Place, Delhi & Noida, UPप्रशिक्षण पहल: दिल्ली के नेहरू प्लेस और उत्त

कार्यक्रम का समापन दान उत्सव के साथ हुआ, जो एक सामूहिक अभियान है।मंथन एसवीके की वैश्विक कार्यक्रम समन्वयक, साध्वी दीपा भारती जी ने दान उत्सव विषय में बताते हुए कहा कि कोई भी कार्य सामूहिक राय एवं योगदान के बिन सफल नहीं हो सकता, अतः बढ़ चढ़ के सामाजिक उत्थान के कार्यों में सहर्ष योगदान करें व राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनें।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox