Read in English

जीवन के सत्य, वास्तविकता और सर्वोच्च उद्देश्य को खोजने हेतु विश्व के विभिन्न हिस्सों से भक्त कुंभ मेले में एकत्र हुए हैं।

इस बार दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने जीवन के परम उद्देश्य के बारे में व मोक्ष प्राप्ति के वास्तविक मार्ग के प्रति भक्तों को जागरूक करने हेतु विशाल व भव्य रैलियों का आयोजन किया हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि "वास्तविक धर्म, भगवान की प्रत्यक्ष अनुभूति द्वारा ही सम्भव है"।

शास्त्रों के अनुसार "परमात्मा दिव्य अनुभव का विषय है" और इस दिव्य संदेश को प्रसारित करने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के स्वयंसेवक कुंभ के हर स्थान पर पहुंचे। प्रयागराज में कुंभ मेले में प्रत्येक भक्त के लिए दिव्य ज्ञान का संदेश प्रसारित किया गया। ईश्वरीय ज्ञान पर आधारित आत्म-साक्षात्कार ही विश्व में परिवर्तन का आधार बन, विश्व शांति के उच्चतम लक्ष्य की प्राप्ति लाने में सक्षम है।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, अपने सम्पूर्ण व सम्भव प्रयासों द्वारा समाज कल्याण हेतु इस महान ज्ञान का प्रचार व प्रसार कर रहा है।
 

DJJS Created Awareness about Practical Realization of God through Divine Rally at Kumbh Mela

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox