Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दिल्ली स्थित दिव्यधाम आश्रम से एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का वेबकास्ट प्रसारण किया गया, जिसके अंतर्गत करवा चौथ के पावन पर्व के वास्तिविक अर्थ को समझाया गया।

Real Meaning of Karva Chauth | #DJJSSatsangWebcastSeries 82nd Edition

ज्ञानवर्धक प्रवचनों की शुरुआत दीपक व सूर्य के उदाहरण से की गयी जिसकी तुलना शिष्य व गुरु के संबंध से की गई और गुरु की तपस्या और शिष्य का परिश्रम आध्यात्मिक मार्ग का आधार बताया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा धारण किए जाने वाले - तप, श्रृंगार व व्रत में निहित आध्यात्मिक संदेशों का मर्म बतलाया गया। अपने प्रियतम प्रभु की प्रसन्नता हेतु भक्तों को निरंतर ध्यान-सुमिरन द्वारा अपने आंतरिक स्वरुप को सजाने के लिए प्रेरित किया गया।

अवश्य देखें, COVID महामारी के चलते संस्थान द्वारा चलाई गई साप्ताहिक वेबकास्ट श्रृंखला की 82वीं कड़ी की फोटो हाईलाइट्स।

Real Meaning of Karva Chauth | #DJJSSatsangWebcastSeries 82nd Edition

नियमित रूप से आध्यात्मिक विचारों से जुड़े रहने हेतु डी.जे.जे.एस. के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें - https://www.youtube.com/djjsworld और घंटी के चिन्ह को दबाएँ।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox