Read in English

भोपाल, मध्य प्रदेश में सरकारी माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र द्वारा 12 अगस्त 2023 को संस्कारशाला एवं शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली मुख्यालय से मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र की संयोजिका साध्वी दीपा भारती एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, भोपाल शाखा की संयोजिका साध्वी सुमन भारती जी समेत साध्वी कादम्बरी भारती जी, स्वामी महादेवानंद जी एवं स्वामी गोपलानंद जी भी उपस्थित थे।

Stationery distribution and Sanskarshala organized for Government Secondary School Bamuliya, Madhya Pradesh | DJJS Manthan SVK

कक्षा 1 से 8 वीं तक के 114 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही, मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा “संस्कारशाला” कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों को हास्य योग, व अन्य रोचक गतिविधियाँ कराई गई। संस्कार पोषित इस कार्यशाला में सभी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। साध्वी दीपा भारती जी ने बताया कि दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र छात्रों की सर्वोत्तम क्षमता को विकसित कर रहा है। स्वामी महादेवानंद जी ने उपस्थित अतिथि गण श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, मुख्य अध्यापिका और अन्य स्टाफ श्री निर्मल सिंह दांगी, श्री राधेश्याम मालवीय, श्री मनोहर पाटिल, श्रीमती सुनीता पाटीदार और सुश्री याचना श्रीवास्तव को संबोधित करते हुए कहा की गाँव-गाँव में शिक्षा निति में बदलाव लाने की आवश्यकता है और यह संस्कारों के पोषण से ही संभव है। शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और संस्कारशाला जैसी प्रभावशाली गतिविधि आयोजित करने के लिए मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम को साधना प्लस न्यूज चैनल ने भी कवर किया।

Stationery distribution and Sanskarshala organized for Government Secondary School Bamuliya, Madhya Pradesh | DJJS Manthan SVK

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox