Read in English

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के दिल्ली स्थित दिव्यधाम आश्रम से साधकों के हृदयों को गुरु भक्ति से  पोषित करता हुआ एक प्रेरणादायक अध्यात्मिक कार्यक्रम प्रसारित किया गया। का प्रसारण किया गया, जिसके अंतर्गत साधक के जीवन में आत्मश्लाघा [आत्म-प्रशंसा] के नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला गया।

Stay Vigilant Till Goal Is Achieved | #DJJSSatsangWebcastSeries 84th Edition

आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से आत्म-मुग्धता व अहंकार के आत्म विध्वंसक प्रभाव के प्रति साधकों को आगाह किया गया। साथ ही बताया गया की सतर्कता व दिव्य गुरु के श्रीचरणों में पूर्ण समर्पण ही अहंकार की इन कुचालों से बचने के अमोग सूत्र हैं। इसके अतिरिक्त, छठ पूजा के पावन पर्व से जुड़ी परंपराओं में निहित आध्यात्मिक संदेश का खूबसूरती से वर्णित करती एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गयी। जिसने दर्शकों को ब्रह्मज्ञान द्वारा अंतर्घट में ईश्वर का साक्षात्कार करने के लिए प्रेरित किया।

अवश्य देखें, COVID महामारी के चलते संस्थान द्वारा चलाई गई साप्ताहिक वेबकास्ट श्रृंखला की 84वीं कड़ी की फोटो हाईलाइट्स।

Stay Vigilant Till Goal Is Achieved | #DJJSSatsangWebcastSeries 84th Edition

नियमित रूप से आध्यात्मिक विचारों से जुड़े रहने हेतु डीजेजेएस के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें - https://www.youtube.com/djjsworld और घंटी के चिन्ह को दबाएँ।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox