Read in English

दान की परंपरा प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति रही है और इसी को आगे भी बरक़रार रखने के लिए 2009 से हर वर्ष दान उत्सव सप्ताह मनाया जाता है। देश के अन्य लोग भी इस महादान से जुड़ सकें इसके लिए मंथन प्रत्येक वर्ष अपने सभी केन्द्रों में “दान महोत्सव” का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष भी मंथन ने 2 अक्टूबर 2019 से 28 अक्टूबर 2019 तक अपने सभी केन्द्रों में दान महोत्सव का आयोजन किया। मंथन में न केवल बच्चों के शैक्षणिक विकास को मज़बूत किया जाता है अपितु उनकी अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी कमी उनके शैक्षणिक विकास में बाधा न बन सके। इस प्रयास के तहत ठण्ड के मौसम को ध्यान में रखते हुए मंथन के बिहार स्थित पदमपुर केन्द्र में बच्चों को मंथन संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा स्वेटर्स वितरित किये गए। इसमें पदमपुर केंद्र के 140 बच्चे लाभान्वित हुए I

Sweater distribution drive held @ Manthan SVK, Padampur centre in Bihar on the eve of Daan Utsav

छात्र उपहार के रूप में नए स्वेटर प्राप्त करके अत्यंत उत्साहित थे और इस उपहार के लिए मंथन को हृदय से धन्यवाद दिया।

Sweater distribution drive held @ Manthan SVK, Padampur centre in Bihar on the eve of Daan Utsav

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox