Read in English

हाल ही में सम्पूर्ण शिक्षा कार्यक्रम- मंथन ने बिहार के परसौनी व् पदमपुर केन्द्रों में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया| माँ सरस्वती शिक्षा, बुद्धि, ज्ञान, कला और विज्ञान की देवी हैं| दो दिन चले इस कार्यक्रम में मंथन केन्द्रों पर छात्रों व् अध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ| छात्रों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को पीले वस्त्रों से सजाया| साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन रहा| साध्वी जी ने बच्चों को इस दिवस का अर्थ समझाते हुए वास्तविक जीवन में इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला| साथ ही उन्होंने गाँव के लोगों को शिक्षा की महत्ता के बारे में जागरूक किया| लगभग 215 छात्रों व् ग्रामीण लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया| इस शोभायात्रा द्वारा लोगों को शिक्षा व् स्वस्थ जीवन के विषय पर जागरूक किया| बच्चों को किताबों के अतिरिक्त भी ज्ञान प्रदान करने हेतु दिल्ली, प्रीतमपुरा शाखा द्वारा educational trip का आयोजन किया गया| 5 फरवरी को the National Council of Science Museums (NCSM) के the National Science Center में मंथन के 20 छात्रों ने "the Energy balls" के बारे में जाना| Sapient Consulting Private Ltd. के सहयोग से हरियाणा, गुरुग्राम में SMART CLASS का आरम्भ किया गया है| इसमें बच्चों के लिए Projector, Screen, Computer, Speakers और  Mikes आदि की व्यवस्था की गयी है| 9 फरवरी को इसका उद्घाटन समारोह रहा| इसमें Sapient Gurgaon Corporate Social Responsibility Team के 16 कार्यकर्त्ताओं व् स्वयंसेवक उपस्थित हुए| audio-visual (AV) session के अंतर्गत Sapient volunteers ने छात्रों को रोचक ढ़ंग से कई बातों को समझाया| साथ ही SmartSchoolOnline ने अपना सहयोग देते हुए The smart class software प्रदान किया| संस्थान द्वारा मंथन कार्यक्रम के अंतर्गत शकूरपुर बस्ती, नई दिल्ली में “स्याही -the adult literacy center (ALC)” चलाया जा रहा है| इसके माध्यम से प्रौढ़ लोग भी शिक्षा को प्राप्त कर पा रहे है| Rotaract Club,  Sri Guru Gobind Singh College of Commerce (SGGSCC), Delhi University के सहयोग से 11 फरवरी को दिल्ली के पटेल नगर में भी “स्याही” का शुभारम्भ किया गया| 15 महिलाओं के नए बैच को I-Cards, stationary kits व् पाठ्यक्रम सामग्री दी गयी| इस अवसर पर  Rotaract Club, Sri Guru Gobind Singh College of Commerce के अध्यक्ष (President)- तमीश उपस्थित रहे| उद्घाटन समारोह का आरम्भ दीप प्रज्वलन व् स्तुतिगान से किया गया| संस्थान के young volunteers द्वारा dance presentation भी रही| साथ ही शकूरपुर बस्ती के “स्याही” पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों को साँझा करते हुए बताया की अशिक्षित होने के कारण पहले उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है| परन्तु “स्याही” the adult literacy center (ALC) द्वारा शिक्षा को प्राप्त कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है| अब समाज में उनका सम्मान बढ़ा है| 12 फरवरी को शकूरपुर- सम्पूर्ण विकास केंद्र में dental checkup camp लगाया गया| डॉ. सुशांत कपूर ने लगभग 70 बच्चों की जाँच की| उन्होंने दंत स्वास्थ्य से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए|

SYAHI – The Third Adult Literacy Center Inaugurated

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox