Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान को ऑस्ट्रेलिया के पार्लियामेंट ऑफ़ विक्टोरिया, Queen’s Hall के शुभारंभ समारोह में आमंत्रित किया गया| इसके बाद संस्थान द्वारा 19 से 23 जून तक पार्लियामेंट में एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया| 19 जून को हुई Opening Ceremony में ऑस्ट्रेलिया के कई विशिष्ट जन भी सम्मिलित हुए| विक्टोरिया काउंसिल के माननीय राष्ट्रपति श्री ब्रूस एटकिंसन, विधानसभा के स्पीकर माननीय श्री कॉलिन ब्रुक्स, विक्टोरिया स्टेट, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष, हिन्दू संस्थाओं व मंदिर संघ के सचिव व मेलबोर्न के श्री दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष आदि कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी रही| साध्वी परमा भारती जी और साध्वी शैलासा भारती जी ने संस्थान व सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की विचारधारा से परिचित करवाया| उन्होंने संस्थान के आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यों का परिचय दिया| ऑस्ट्रेलिया की ही समस्याओं व जीवनशैली पर चर्चा करते हुए इनसे निपटने की सनातन विधि “ब्रह्मज्ञान” के विषय में भी बताया| परमात्मा के दर्शन द्वारा शान्ति, आनंद व सद्गुणों से जुड़कर इंसान में बदलाव आएगा| समाज की मूलभूत इकाई इंसान के परिवर्तन से समाज व देश अपने आप ही बदल जाएंगे| ऑस्ट्रेलिया की नशे सम्बन्धी समस्या पर बातचीत करते हुए संस्थान के बोध प्रकल्प के बारे में भी जानकारी दी गयी|

The Knowledge of the Self: Opening Ceremony at Queen’s Hall, Parliament of Victoria, Australia

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox