दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रकल्प ‘आरोग्य’ ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क एवं विशिष्ट दन्त चिकित्सा प्रदान करने हेतु डिपार्टमेन्ट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ डेन्टल साइंसेस (PGIDS), रोहतक, हरियाणा के साथ मिलकर एक नई पहल की| इसकी शुरुआत पंजाबखोड़ , कुतुबगढ़ रोड़, दिल्ली में स्थित संस्थान के दिव्य धाम आश्रम में 6 अप्रैल और 20 अप्रैल 2018 को दो दिवसीय ‘निःशुल्क दन्त जांच एवं चिकित्सा शिविर’ के आयोजन से की गई | इसके अंतर्गत संस्थान PGIDS, रोहतक के सहयोग से दिव्य धाम आश्रम में हर महीने नियमित दो दन्त चिकित्सा OPD शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण लोगों को दन्त चिकित्सा प्रदान करेगा, जो अपने दांतों के प्रति न तो जागरूक हैं और न ही उचित उपचार करने में सक्षम हैं |

दिव्य धाम आश्रम में दो दिवसीय ‘निःशुल्क दन्त जांच एवं चिकित्सा शिविर’ का आयोजन

शिविर का शुभारम्भ PGIDS ,डिपार्टमेन्ट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के प्रमुख (HOD), डॉ मंजूनाथ बी. सी. एवं दिव्य जाग्रति संस्थान के प्रचारक स्वामी तेजोमयानंद जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वामी तेजोमयानंद जी ने PGIDS की मेडिकल टीम का अभिवादन करते हुए उपस्थित लोगों को संस्थान के विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ मंजूनाथ बी. सी. जी ने संस्थान के द्वारा इस पहल की सराहना की और शिविर में आये हुए मरीजों को दांतों से सम्बंधित रोगों की जानकारी देने के साथ उनसे बचाव के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि समय रहते चिकित्सा सुविधा मिलने से दांतों की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। दिनोंदिन लोगों में दाँतों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। बचपन में ही दांत खराब हो जाते हैं। बच्चे हो या फिर बड़े, सभी को दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए और बच्चों को जंकफूड, चाकलेट, अत्यधिक ठंडी व गर्म चीजों को ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए। इससे दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और दांत व मसूड़े कमजोर होते हैं। दो दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्थानीय जनसमुदाय को PGIDS, रोहतक से आये अनुभवी दन्त चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की| इसके अंतर्गत दांतों से संबधित रोगों की जांच, परामर्श उपचार और दवाइयाँ दी गई| साथ ही उपस्थित लोगों को दाँतों की सही देखभाल के प्रति जागरूक किया| इस दौरान (HOD), डॉ मंजूनाथ बी. सी. ने भी मरीजों की जांच की| दिव्य धाम आश्रम के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 350 से अधिक जन समाज ने कैम्प में आकर इन विशेष सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया|

शिविर में प्राप्त सेवाओं से संतुष्ट एक लाभार्थी ने आभार प्रकट करते हुए कहा, “यह शिविर हमारे क्षेत्र निवासियों के लिए एक वरदान है| PGIDS, रोहतक की विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करना हम लोगों के लिए एक सपने जैसा था, संस्थान ने आज इन दन्त स्वास्थ्य सुविधाओं को हमें हमारे क्षेत्र में ही प्रदान किया जिसके लिए हम संस्थान के आभारी हैं|”

दिव्य धाम आश्रम में दो दिवसीय ‘निःशुल्क दन्त जांच एवं चिकित्सा शिविर’ का आयोजन

पिछ्ले दो दशक से संस्थान अपने ‘आरोग्य’ प्रकल्प के तहत देश के विभिन अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य चिकित्साएं प्रदान कर रहा है| साथ ही नियमित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर संस्थान आयुर्वेद चिकित्सा पदति के विस्तार में भी संलग्न है |

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox