Read in English

बच्चों में विश्वास, सामाजिक कला और नैतिक ज्ञान जैसे गुणों को रोपित करने के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दिव्य दर्शन भवन, नूरमहल आश्रम, पंजाब में ऊर्जा से ओत प्रोत 'उड़ान' नामक समर कैम्प आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तीन अलग स्तरों के बच्चो के लिए आयोजित किया गया जिसमें - 13 से 16 वर्ष, 10 से 12 वर्ष और 6 से 9 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। समग्र उत्थान के उद्देश्य से पूरित यह विस्तृत कार्यक्रम 12 से 16 जून 2024 तक चला।

Udaan Summer Camp empowered young minds for a bright future at Nurmahal, Punjab

इस उड़ान शिविर के आकर्षण केंद्र रहे कला, शिल्प, कहानी सुनाना, खेल खेलना, संगीत का गायन एवं वादन। संस्थान के प्रतिनिधियों ने हर वर्ग के बच्चों से संबंधित बहुत से विषयों पर अपने विचार प्रकट किए जैसे नैतिक मूल्य, जीवन जीने का कौशल, सांस्कृतिक विरासत इत्यादि। ब्रह्मज्ञान के सनातन विज्ञान की तकनीक को लेकर योग एवं ध्यान के सत्र भी इस शिविर में सम्मिलित किये गए।

कार्यक्रम का विवरण बहुत से प्रिंट मीडिया जैसे दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा, पंजाब केसरी, उत्तम हिन्दू, दैनिक भास्कर इत्यादि ने बढ़ चढ़ कर दिया। वास्तव में 'उड़ान' शिविर ने बड़े ही सफलता पूर्वक संतुलित शिक्षा, मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों द्वारा बच्चों का सम्पूर्ण विकास किया।

Udaan Summer Camp empowered young minds for a bright future at Nurmahal, Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox