Read in English

मंथन के तहत लुधियाना शाखा के सम्पूर्ण विकास केंद्र में हाल ही में Uniform व Stationary Distribution कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस अवसर पर Manthanites द्वारा विशेष प्रस्तुति भी रही|  Manthanites  ने वेद मन्त्रों के उच्चारण व ख़ास जानकारियों से सबको चकित कर दिया| इन बच्चों का संस्कृत के प्रति रुझान व इसमें विशेष ज्ञान देखकर Sponsors व बाकी लोग हैरान रह गए| उन्होंने कहा कि “हम पहले भी ऐसे कई कार्यक्रमों का हिस्सा रहा हूँ लेकिन Manthanites से मिलना बहुत ही अलग अनुभव था| यह इतना सुंदर व संतोषदायक था कि मैं आगे भी मंथन की हर प्रकार से सहायता करने के लिए तैयार हूँ|” उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भी मंथन के कार्यों की बहुत सराहना की| उन्होंने कहा कि “ये गरीब बच्चे अपनी क्षमताओं और प्रतिभाओं से अनजान थे लेकिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में मंथन इनके उज्ज्वल भविष्य को गढ़ रहा है|” लुधियाना के गोपालनगर SVK में हुए इस कार्यक्रम में Sponsors ने विशेष सहायता की| श्री हर्ष चेतली, श्री दिनेश नारंग, श्री गौरव मुद्गिल और श्रीमान व श्रीमती शौरी आदि sponsors ने Manthanites का उत्साह बढ़ाया| उन्होंने अभावग्रस्त बच्चों को निशुल्क Uniform, किताबें व अन्य Stationary प्रदान की| अंत में साध्वी रजनी भारती जी ने Manthanites को फल वितरित किए| इस कार्यक्रम में सुश्री मनदीप सहोता जी, सुश्री कुलदीप कौर सहोता जी, सुश्री मीनू रानी जी एवं सुश्री चंचल गोयल जी की भी विशिष्ट उपस्थिति रही|

Uniform and Stationary Distribution at Manthan SVK, Ludhiana

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox