Read in English

भारत समेत आज विश्व के अनेक देश बाल मज़दूरी की समस्या से जूझ रहे हैं I यह बात समझना आवश्यक हो गया है कि जिन बच्चों से मज़दूरी करा हम अपना वर्तमान सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, वहीँ बच्चे संपूर्ण विश्व का भविष्य हैं I इससे स्पष्ट होता है कि हम अपने वर्तमान को सुन्दर करने के लिए संपूर्ण विश्व के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं I हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का कथन है कि अगर हम दुनिया में वास्तविक शांति चाहते हैं, तो हमें इसकी शुरवात बच्चों से करनी होगी I विश्व के एक सुन्दर भविष्य निर्माण एवं शांति स्थापना हेतु मंथन द्वारा देश के अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है I

Uniform Distribution at Manthan SVK Punjab Centers

मंथन : संपूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का एक सामाजिक प्रकल्प है जिसमें देश के अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके संपूर्ण व्यक्तित्व को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है I

 इसी प्रयास के तहत 29 अगस्त 2018 को मंथन के पंजाब स्थित न्यू किचलू नगर शाखा में बच्चों को स्कूल वर्दी वितरित की गयी I इस अवसर पर करीब 75 विद्यार्थी व 40 अभिभावक उपस्थित थे I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हर्ष जयद्रथ (industrialist ) और श्री चमन लाल चेतली द्वारा बच्चों को वर्दी वितरित की गयी I कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक स्वामी प्रकाशानंद जी और साध्वी रजनी भारती जी द्वारा प्रेरणादायक भाषण दिए गये जिनमें उन्होंने मंथन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि किस प्रकार मंथन कई अभावग्रस्त बच्चों के जीवन में दीपक बन कर उभरा है I कल जो स्वयं को समाज से अलग समझते थे आज वही समाज की हर गतिविधियों में बिना भय के भाग ले रहे हैं I इन अभावग्रस्त लोगों के अचेत से सचेत की स्थिति में आने से भारत देश को भी एक ऐसी गति प्रदान हुई है जिससे देश आज विकसित देशों की सूची में आने से कुछ ही दूरी पर है I इसके बाद नन्हे बच्चों ने अपने मधुर गायन द्वारा सभी का मन मोह लिया I अंत में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक व संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के चरणों में नमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया और अतिथियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया I इसके साथ ही अतिथियों ने मंथन के प्रयास की सरहाना करते हुए भविष्य में भी मंथन को सहयोग करने की शपथ भी ली I

Uniform Distribution at Manthan SVK Punjab Centers

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox