Read in English

11 मई 2018 को न्यूटन एजुकेशन हाउस के ट्रेनर्स श्री ललित अग्रवाल और कु.सुमन गर्ग द्वारा वैदिक गणित का एक सत्र आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत मंथन के 25 वालंटियर्स ने भाग लियाI

Vedic Math Training for Manthan Teachers - a Summer Camp Preparation

वैदिक गणित सूत्रों एवं तकनीकों का संग्रह है जिसके द्वारा अंकशास्त्र के सभी सवालों को आसानी एवं कम समय में हल किया जा सकता हैI इसमें कुल 16 सूत्र एवं 13 उप सूत्र है जिनकी सहायता से अंकशास्त्र, बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि के सभी सवालों को हल किया जा सकता हैI

वैदिक गणित की खोज भारतीय गणितज्ञ जगद्गुरु श्री भारती कृष्णा तीरथ जी द्वारा 1911 से 1918 के बीच की गई जिसे किताब के रुप में प्रकाशित किया गया I इस सत्र में वालंटियर्स को सवालों को हल करने के ऐसे तरीके बताए जिनसे बहुत कम समय में शीघ्रता से हल किया जा सकता है। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य था वालंटियर्स को इन सभी सूत्रों को समझाना ताकि वे आने वाली ग्रीष्मकालीन शिविर में मंथन (मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र) के सभी छात्रों को ये सूत्र सीखा सकेI हम उम्मीद करते है कि इस सत्र से मंथन के सभी वालंटियर्स एवं छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सकेI

Vedic Math Training for Manthan Teachers - a Summer Camp Preparation

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox