Read in English

सम्पूर्ण शिक्षा कार्यक्रम- मंथन ने 1 दिसम्बर को अपने पूर्व छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया| यह कार्यशाला सम्पूर्ण विकास केंद्र शकूरपुर में की गयी| मंथन द्वारा दसवी कक्षा को पास कर चुके लगभग 24 पूर्व छात्र इसमें शामिल हुए| साध्वी शिवानी भारती जी ने इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्रों को जीवन में नैतिकता की उपयोगिता व् अनिवार्यता से अवगत करवाया| उन्होंने बताया की अपने भविष्य को उज्जवल व् सफल बनाने के लिए उन्हें कर्तव्यों को समझदारी से निभाते हुए स्वस्थ रहन-सहन, सकारात्मक सोच व् आत्म विश्वास को अपनाना होगा| इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को बाहरी व् भीतरी विकास के प्रति जागरूक करना रहा| साथ ही उन्हें बताया की किस प्रकार वह विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक विचारों से जुड़े रह सकते है| छात्रों को जीवन में सही दिशा की ओर बढ़ने के लिए “Aim High in Life" विषय पर एक गतिविधि द्वारा शिक्षा दी गयी| कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने आगे भी ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन का आग्रह किया| मंथन द्वारा हाल ही में पंजाब के दो केन्द्रों गोपाल नगर व् कित्चलू नगर में स्वेटर वितरित किए गए| अनेक परिवारों में आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की मूलभूत आवश्कताएं भी पूरी नहीं हो पाती| इसमें से सर्दी के मौसम में गरम कपड़ों का अभाव भी है| इसी अभाव को समाप्त करने के लिए लगभग 172 बच्चों व् अभिभावकों को गरम कपड़े व् स्वेटर का वितरण किया गया| इस अवसर पर श्री. जगदीश भंडारी व् श्रीमती वंदना भंडारी तथा संस्थान से साध्वी कालंदी भारती जी व् साध्वी सोमप्रभा भारती जी भी उपस्थित रही|

AIM HIGH IN LIFE – Workshop for Manthan Alumni’s

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox