Read in English

PEACE प्रोग्राम के तहत- 'शौर्य योग’ की कार्यशाला, 22 जून, 2019 को रक्षा सुरक्षा वाहिनी के दिल्ली मुख्यालय में आयोजित की गई। जिसमें भारतीय सेना के लगभग 150 जवानों एवं अफसरों ने भाग लिया। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्यगण- साध्वी तपेश्वरी भारती जी, साध्वी डॉ निधि भारती जी, और स्वामी सर्वेश जी ने उक्त आयोजन की अध्यक्षता की। कार्यशाला के प्रथम सत्र में सैनिकों को तनाव-मुक्ति के विभिन्न आसन, प्राणायाम एवं व्यायामों में प्रशिक्षित किया गया। मनोवैज्ञानिक योग के अगले सत्र में प्रतिभागियों को मन की शिथिलताओं से ऊपर उठने के लिए प्रेरित किया गया। आध्यात्मिक योग के सत्र में सैनिकों के पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में ब्रह्म ज्ञान एवं पूर्ण गुरु की भूमिका को प्रकाशित किया गया। शौर्य योग की कार्यशालाएँ दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा देश के रक्षकों को ब्रह्म ज्ञान के द्वारा आत्म-रक्षा सिखाने के लिए आयोजित की गई है।

'BRAHM GYAN- the SPIRITUAL STRECH of YOGA' Unveiled at Chapter-V of Shaurya Yog | Indian Army

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox