Read in English

दिव्य ज्योति वेद मन्दिर ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं गोरखपुर क्षेत्र में 13 जून 2022 एवं 16 जून 2022 को ज्ञानाञ्जनशलाकया नामक विशेष वैदिक कार्यशालाओं का आयोजन किया।

Cities of Uttar Pradesh Enlightened with Vedic Bliss at Gyananjana Shalakaya Workshops

इस कार्यशाला का आरम्भ ‘अभ्यासशाला’ नामक सत्र से हुई जिसकी अध्यक्षता दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रचारक एवं दिव्य ज्योति वेद मन्दिर की समन्वयक साध्वी दीपा भारती जी ने की। इसके अंतर्गत उपस्थित वेदपाठियों ने DJJS World के YouTube चैनल पर प्रसारित शुक्ल यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी के audio-visual के साथ गति, लय व् उच्चारण का ध्यान रखते हुए सामूहिक पाठ किया। तदोपरांत दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के कार्यकर्ताओं द्वारा वर्णों के उच्चारण स्थान को शैक्षिक डेन्चर मॉडल के साथ प्रदर्शित कर सभी वर्णों का त्रुटी रहित उच्चारण करना सिखाया गयाl इसके बाद दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान और दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर एक विशेष सत्र रखा गया। अंत में वेद पाठियों ने अपना अनुभव सभी के समक्ष साँझा किया और दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य चरणों में उन्हें वेद पाठी के रूप में चुनने के लिए अपना आभार प्रकट किया l

अंत में साध्वी दीपा भारती जी व उनके साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उच्चारण व नियमावली के विषय में सभी के प्रश्नों का समाधान किया गया व दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के आशीर्वचन साँझा कियेl

Cities of Uttar Pradesh Enlightened with Vedic Bliss at Gyananjana Shalakaya Workshops

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox