Read in English

किसी भी प्रकार की अज्ञानता को ख़त्म करने के लिए शिक्षा सबसे अचूक शस्त्र है I किन्तु कैसी शिक्षा ? वह जिसका व्यापक लक्ष्य बच्चों के भीतर विचार और श्रेष्ठ कर्म की स्वतंत्रता विकसित करना, दूसरों के कल्याण और उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना, और बच्चों को नई परिस्थितियों से जूझने की क्षमता प्रदान करना हो । शिक्षा ऐसी होनी  चाहिए जिससे उनके भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेने की, और साथ ही आर्थिक प्रक्रियाओं व सामाजिक बदलाव की ओर कार्य करने व उसमें योगदान देने की क्षमता भी विकसित हो सके । शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए तथा इसे और अधिक व्यापक बनाने की आवश्यकता को महसूस करते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने ‘मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र’ नामक एक सामाजिक प्रकल्प की स्थापना की जिसका उद्देश्य देश के अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा के साथ-साथ उनके पूर्ण विकास में सहयोग करना है । मंथन गरीबों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ अपनी और अपने परिवार की देखभाल करने में सक्षम बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है । इस प्रकल्प के तहत देशभर में लगभग 19 केंद्र चलाये जा रहे हैं जिनमें करीब 2000 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं ।

Corporate volunteering and contribution by employees of Bank of America @ Manthan-SVK, Nawada , Haryana

Corporate volunteering के अंतर्गत बैंक ऑफ़ अमेरिका द्वारा समय-समय पर हरियाणा के गुरुग्राम एवं नवादा मंथन-संपूर्ण विकास केन्द्रों पर अनेक शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती है I इसी क्रम में 25 अप्रैल 2019 को बैंक ऑफ़ अमेरिका से उमंग कुमार, सोनाली विजय और नेहा चौधरी ( ESG इवेंट मैनेजर) सहित 12 अफ़सरों की टीम ने नवादा केंद्र का दौरा किया एवं केंद्र को एक प्रिंटर भी भेंट किया I कर्मचारी अपना बहुमूल्य समय मंथन के नवादा केंद्र में बच्चों को पढाने के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार की रोचक गतिविधियाँ कराने में व्यतीत किया I दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रचारक शिष्या साध्वी दीपा भारती जी और साध्वी महालक्ष्मी भारती जी ने उनका हार्दिक अभिनन्दन किया I इस दौरान उन्होंने बच्चों को विभिन्न विषयों जैसे अंग्रेज़ी में अक्षर, स्वर, वाक्य रचना, व्याकरण, गणित में आकृतियाँ, अंक, जमा, घटा आदि विभिन्न गतिविधियों द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से सिखाया I उन्होंने जिससे केंद्र को भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ भी पहुंचेगा I

अंत में बैंक ऑफ़ अमेरिका के सभी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शैक्षणिक विकास में बहुमूल्य योगदान देने के लिए अभिनंदित किया गया I

Corporate volunteering and contribution by employees of Bank of America @ Manthan-SVK, Nawada , Haryana

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox