Read in English

·        मंथन के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 29 जुलाई को विशेष वितरण समारोह आयोजित किया गया| संस्थान की भोपाल शाखा ने आश्रम प्रांगण में बमूलिया व हिंगोनी गाँवों के जरूरतमंद बच्चों की सहायता की| सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील में आने वाले इन ग्रामों के बच्चे बुनियादी सुविधाओं के अभाव से पीड़ित हैं| इन सुविधाओं की कमी के कारण स्कूली पढ़ाई में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| जैसे बैग के अभाव में बारिश के दिनों में किताबें ले जाने में परेशानी उठानी पड़ती है| किताबें गीली होकर ख़राब हो जाती हैं या फिर स्कूल सम्बंधित वस्तुओं की कमी के कारण बच्चे विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं| बस्तों, स्टेशनरी की छोटी-छोटी चीज़ों की कमी इन बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर डालती है और शैक्षणिक प्रगति में बाधा बनती है| इस समस्या की ओर संस्थान का ध्यान गया व इससे निपटने के उपाय खोजे गए| इसी के मद्देनजर संस्थान की भोपाल शाखा ने एक विशेष कार्यक्रम में पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी मूलभूत वस्तुओं का वितरण किया जिससे बच्चों की पढ़ाई में रूचि बढ़े| संस्थान की ओर से स्वामी नरेन्द्रानंद जी व मंथन प्रकल्प की कार्यक्रम संयोजिका साध्वी दीपा भारती जी ने कार्यक्रम की अगुवाई की| इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक, शिक्षक एवं प्रिंसिपल भी सम्मिलित हुए| सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों को स्कूल bags, बोतलें और स्टेशनरी  kit  वितरित की गई| इस कार्यक्रम में राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय विशिष्ट जनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया| सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर अध्यक्ष- सुश्री उषा सक्सेना जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| पूर्व विधायक श्री रमेश सक्सेना जी, कुरावर नगर पंचायत अध्यक्ष व कुरावर मंडी अध्यक्ष श्री जगदीश जागीरदार जी, तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार जी, थाना प्रभारी श्री कमल सिंह ठाकुर जी, जनपद सदस्य व विधायक प्रतिनिधि श्री नवीन चौहान जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आके बांगरे जी, बीआरसीसी श्री आलोक शर्मा जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री श्यामसिंह जाट जी, सरपंच लखन मीणा जी, प्राचार्य गीता श्रीवास्तव जी, सुनीता राठौर जी, श्री निर्मल सिंह दांगी जी, श्री नारायण सिंह मेबाढ़ा जी, श्यामपुर उच्च विद्यालय और Girls high School के प्रधानाचार्य, भाजपा के ब्लॉक ऑफिसर, Inspector Women and Child Development, Convener, Block Resource Centre, नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष आदि गणमान्य अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की| संस्थान की इस विशेष पहल से बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्र निवासी भी अत्यंत प्रसन्न हुए व उन्होंने इस कार्य की भरपूर सराहना की| वहीं, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मंथन केन्द्रों पर ही समय-समय पर health check-up camps भी लगाए जाते हैं| इसी के चलते, 5 अगस्त को डॉ. शैलेन्द्र ने मंगोलपुरी केंद्र के 33 बच्चों और बादली केंद्र में Heal Service Group, Tata Power Delhi Distribution के Chief Medical officer डॉ. कुंडा मेंधेकर ने 49 बच्चों की जाँच की| बच्चों ने thank you cards देकर आभार भी व्यक्त किया| साथ ही, life skill session के अंतर्गत संपूर्ण विकास केंद्र- विकासपुरी में साध्वी अनीशा भारती जी ने बच्चों को सकारात्मकता के महत्व पर PPT और video दिखाई|  ज़िन्दगी में हमेशा सकारात्मकता का भाव धारण करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया| लगभग 30 बच्चे इससे लाभान्वित हुए| 

Divya Jyoti Jagrati Sansthan distributed school bags, bottles and stationery kits to 200 students of villages Bamooliya and Hingoni , Shyampur, Sihore, Bhopal, Madhya Pradesh

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox